सोशल मीडिया की दोस्ती का सोशल मीडिया से ही अंत
दरअसल, शहर भदवासिया क्षेत्र में रहने वाले लक्की और नजदीक ही रहने वाली युवती की मुलाकात पिछले साल एफबी पर ही हुई थी। फिर दोस्ती हुई, प्यार हुआ और उसके बाद परिवार वालों ने शादी के लिए मना कर दिया। दोनो ने परिवार से जिद की लेकिन वे नहीं माने। लक्की को उसके थानेदार पिता ने कहा कि अगर काम और पढ़ाई पर ध्यान नहीं देगा तो उसके लिए बुरा होगा । लेकिन बेटे पर प्यार का भूत सवार था। लक्की और युवती घर से भाग गए। पिछले साल साथ रहे। उसके बाद इस साल अप्रेल में शादी कर ली।