प्यार का पंचनामाः 'मेरा मरा मुंह देखने जरूर आना...'5 पेज के सुसाइड नोट में लड़के ने बताई लड़की की हजार कमी

जयपुर. राजस्थान के जोधपुर से बेहद ईमोशनल लव स्टोरी सामने आई है। प्यार परवान पर चढ़ने के बाद लड़के को ऐसा धोखा मिला कि उसने हाथ की नस काटकर अपनी जीवलीला समाप्त कर दी। मरने से पहले प्रेमी ने 5 पेज का सुसाइड नोट लिखा है, उसके पढ़कर हर किसी की आखों में आंसू आ जाएंगे। युवक ने भावुक होकर अपनी प्रेमिका की हजार कमी बताते हुए लिखा- मेरे मरने के बाद मेरा मरा मुंह देखने जरूर आना....मैं बस एक उम्मीद की वजह से जिंदा था, लेकिन तुमने सबका ट्रस्ट तोड़ दिया, अब जीकर क्या करूंगा। पढ़िए कैसें...सोशल मीडिया के प्यार का सोशल मीडिया से ही हुआ दर्दनाक अंत... 

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2022 10:41 AM IST
15
प्यार का पंचनामाः 'मेरा मरा मुंह देखने जरूर आना...'5 पेज के सुसाइड नोट में लड़के ने बताई लड़की की हजार कमी

जवान बेटे की मौत से पूरा परिवार टूट गया
दरअसल, लड़का जोधपुर में ही तैनात एक थानेदार का बेटा है और लड़की भी जोधपुर की ही है। लेकिन अब अहमदाबाद शिफ्ट हो गई। सोमवार रात लड़की उसके परिजन और अपने माता पिता को इंगित करते हुए लड़के ने पांच पेज का सुसाइड़ नोट लिखा और इसे फेसबुक पर डालने के बाद हाथ की नस काट ली। देर रात तक इस बारे में किसी को पता  नहीं चला। आज सवेरे देखा गया तो लड़के की मौत हो चुकी थी। जवान बेटे की मौत से पूरा परिवार टूट गया है। बदनामी के डर से परिजनों ने मुकदमा तक दर्ज नहीं कराया है। 
 

25

सोशल मीडिया की दोस्ती का सोशल मीडिया से ही अंत 
दरअसल, शहर भदवासिया क्षेत्र में रहने वाले लक्की और नजदीक ही रहने वाली युवती की मुलाकात पिछले साल एफबी पर ही हुई थी। फिर दोस्ती हुई, प्यार हुआ और उसके बाद परिवार वालों ने शादी के लिए मना कर दिया। दोनो ने परिवार से जिद की लेकिन वे नहीं माने। लक्की को उसके थानेदार पिता ने कहा कि अगर काम और  पढ़ाई पर ध्यान नहीं देगा तो उसके लिए बुरा होगा । लेकिन बेटे पर प्यार का भूत सवार था। लक्की और युवती घर से भाग गए। पिछले साल साथ रहे। उसके बाद इस साल अप्रेल में शादी कर ली। 
 

35

जोधपुर छोड़कर हो गए थे अहमदाबाद शिफ्ट
परिवार वाले दोनो को तलाश कर ही रहे थे। युवती के बारे में परिवार को पता चल गया। उन्होनें युवती को पकड लिया। उसके बाद परिवार ने जोधपुर छोड़ दिया और अहमदाबाद शिफ्ट हो गए। लक्की भी अपने घर आ गया। उसके पता चला कि युवती को अहदाबाद ले गए हैं तो वह भी वहां पहुंच गया। वहां उसके साथ मारपीट भी  की गई। लेकिन वह अपनी पत्नी को साथ ले जाने की जिद करता रहा। उसे पीटकर वहां से भगा दिया गया।

45

लड़की बोली-अभी नहीं एक साल बाद साथ मरते हैं, इंतजार करो
अपने सुसाइड़ नोट में लक्की ने अपनी प्रेमिका के बारे में लिखा है। उसने लिखा कि तुमने मेरा साथ नहीं दियां तुमने कहा था कि अगर तुम आओगी तो तुम्हारे पिता फांसी लगा लेंगे। तुम एक बार आती तो, हिम्मत तो करतीं तुमने कहा था कि साथ रहेंगे नहीं तो मरेंगे। जब मरने की बात आई तो कहा कि एक साल इंतजार करते हैं।
 

55

आपने मेरा साथ दिया लेकिन मैं आपको कुछ नहीं दे सका....
 लक्की ने लिखा कि इंतजार करने वाले मरते नहीं हैं। मरना है तो अभी मरो। सुसाइड़ नोट में उसने अपने माता पिता के बारें में भी लिखा कि मैं आपके लिए कुछ नहीं कर सका। आपने मेरा साथ दिया लेकिन मैं आपको कुछ नहीं दे सका। जवान बेटे की मौत के बाद से कोहराम मचा हुआ है। सुसाइड़ नोट में एक महिला थानेदार और एमएलए का भी जिक्र किया गया हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos