एसपी के सामने फूट-फूट कर रोया बूढ़ा बाप, बोला-बेटी से सास कहती थी तेरे दो-दो पति हैं, तू उनके पास सोया कर

Published : Mar 12, 2021, 03:02 PM ISTUpdated : Mar 12, 2021, 03:11 PM IST

श्रीगंगानगर ( Rajasthan) । देवर द्वारा अपनी पांच माह की गर्भवती भाभी पल्लवी की निर्मम हत्या करने का मामला तूल पकड़ गया है। केस दर्ज करने के बाद भी आरोपी फरार चल रहे हैं। मुख्य आरोपी सहित हत्या की साजिश रचने में शामिल शेष आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर गुरुवार को अनूपगढ़ में प्रदर्शन किया गया। इसके बाद पीड़िता के बूढ़े बाप हेमराज मिढ़ा को लेकर श्रीगंगानगर में एसपी राजन दुष्यंत से व्यापार मण्डल अध्यक्ष मोहित छाबड़ा के नेतृत्व में मिले। जहां पिता ने रोते-बिलखते कहा कि पूरी कहानी बताई। बता दें कि 7 मार्च को देवर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह दर्दनाक घटना जवाहर नगर थाना क्षेत्र के रविदास नगर की है।

PREV
15
एसपी के सामने फूट-फूट कर रोया बूढ़ा बाप, बोला-बेटी से सास कहती थी तेरे दो-दो पति हैं, तू उनके पास सोया कर

साहब-मेरी लाडली को इंसाफ दिला दीजिए
एसपी से मृतका के पिता ने कहा कि मेरी लाडली बिटिया, जिसको मैंने बड़े लाड़-प्यार से पाला था। बड़ी खुशी के साथ ससुराल विदा किया था, लेकिन मेरी बेटी की ससुराल वालों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। अभी तक हत्या के मुख्य आरोपी सहित शेष आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं, जिन्हें तुरंत गिरफ्तार कर मेरी लाडली को इंसाफ दिलाया जाए।
 

25

11 माह पहले हुई थी शादी
पिता के मुताबिक पल्लवी छाबड़ा पांच महीने की गर्भवती थी। उसकी शादी 11 महीने पहले हुई थी। शुरुआती जांच में यह बात सामने आया है कि जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया, उस दौरान देवर के अलावा पल्लवी की सास भी मौजूद थी। 

35

सास बहू को मानती थी अपशगुनी
मृतका पल्लवी के पिता ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने अपनी हैसियत से ज्यादा बेटी के ससुरालवालों को दहेज दिया था। ताकि उनकी बेटी को वह खुश रखें। शादी के कुछ दिन बाद ही पल्लवी के ससुर का निधन हो गया। बस इसी बात को लेकर वह बेटी को अपशगुनी बताते हुए उस पर जुल्म ढहाना शुरू कर दिया।
(श्रद्धाजंलि देते व्यापार मंडल के लोग)

45

देवरों से शारीरिक संबंध बनाने को कहती थी सास
सास आए दिन पल्लवी के साथ मारपीट करने लगी और दहेज के लिए ताने देती। पल्लवी की सास उसे देवरों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दवाब डालती थी। वह कहती थी कि तेरे आज से दो दो पति हैं, तू दोनों के पास सोया कर। 

(घटना के बाद प्रदर्शन करते लोग)

55

पहले से ही जेल में है पति
पड़ोसियों ने गोली की आवाज सुनकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने फिलहाल पल्लवी की सास और देवर को हिरासत में ले लिया है, जबकि मृतका का पति कुछ दिन पहले ही अन्य मामले में गिरफ्तार है।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories