नागौर, राजस्थान. यह तस्वीर नागौर जिले के मकराना कस्बे की है। युवकों के पीछे डंडा लेकर दौड़ता यह कोई पुलिसवाला नहीं है, बल्कि डॉक्टर हैं। इनका गुस्सा बाजिव था। दरअसल, कस्बे के लुहारपुरा इलाके में बाहर से आए 38 युवकों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। गुरुवार को मेडिकल टीम उनका चेकअप करने पहुंची। देखा कि कुछ युवक बेफिक्र होकर घर के बाहर टहल रहे हैं। डॉक्टर ने उन्हें कोरोना संक्रमण के खतरे से अवगत कराया। इस पर युवक मजाक करने लगे। इस बात पर डॉक्टर को गुस्सा आ गया। डॉक्टर ने स्टेथेस्कोप को छोड़कर डंडा उठाया और युवकों की अच्छे से खबर ले डाली। डॉ. आबिद हुसैन की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। लोगों ने डॉक्टर के गुस्से को जायज ठहराया।
इन युवकों की हरकत पर डॉ. आबिद ने दु:ख जताते हुए कहा कि इस समय देश संकट में हैं। हम लोग लोगों की जिंदगी बचाने खुद जान जोखिम में डाल रहे और ये लोग कोरोना को मजाक समझ रहे। उन्होंने कहा कि महामारी जाति-समाज या मजहब देखकर नहीं आती। यह लापरवाहों को अपनी चपेट में लेती है।
210
लॉक डाउन का उल्लंघन करना कुछ लोगों के लिए जैसे मजाक हो गया है।
310
सोशल डिस्टेंसिंग की अपील के बावजूद लोग उसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
410
यह तस्वीर पुष्कर की है। यह धार्मिक स्थल इन दिनों सूना पड़ा हुआ है।
510
यह तस्वीर पुष्कर की है। लॉक डाउन की ऐसा पालन कोरोना संक्रमण को रोकने में सफल रहेगा।
610
यह तस्वीर जयपुर की है। लॉक डाउन के कारण सूनी पड़ीं सड़कों पर परिंदों ने डेरा जमा लिया है।
710
लॉक डाउन के कारण धार्मिक स्थलों पर भी ताला डाल दिया गया है।
810
लॉक डाउन का पालन करके ही कोरोना को हराया जा सकता है।
910
कोरोना को हराना है, तो घरों में रहना होगा। प्रार्थना से ज्यादा सतर्कता ही कोरोना से बचाव है।
1010
जयपुर में मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करता पुलिसवाला।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।