नागौर, राजस्थान. यह तस्वीर नागौर जिले के मकराना कस्बे की है। युवकों के पीछे डंडा लेकर दौड़ता यह कोई पुलिसवाला नहीं है, बल्कि डॉक्टर हैं। इनका गुस्सा बाजिव था। दरअसल, कस्बे के लुहारपुरा इलाके में बाहर से आए 38 युवकों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। गुरुवार को मेडिकल टीम उनका चेकअप करने पहुंची। देखा कि कुछ युवक बेफिक्र होकर घर के बाहर टहल रहे हैं। डॉक्टर ने उन्हें कोरोना संक्रमण के खतरे से अवगत कराया। इस पर युवक मजाक करने लगे। इस बात पर डॉक्टर को गुस्सा आ गया। डॉक्टर ने स्टेथेस्कोप को छोड़कर डंडा उठाया और युवकों की अच्छे से खबर ले डाली। डॉ. आबिद हुसैन की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। लोगों ने डॉक्टर के गुस्से को जायज ठहराया।