पिंकी के शादी के कार्ड में कोरोना महमारी से बचने और खाना बर्बाद नहीं करने के लिए संदेश लिखा हुआ है। पहला संदेश- ''2 गज की दूरी मास्क है जरूरी, सभी कोविड-19 का पालन करें और मास्क लगा कर आए'', वहीं दूसरा संदेश-''इतना ही लो थाली में व्यर्थ ना जाए नाली में'' इन लाइनों की चर्चा हर तरफ हो रही है। सोशल मीडिया पर यूजर महिला SDM पर तरह-तरह की कमेंट्स कर रहे हैं। कोई लिख रहा है कि मैडम रिश्वत लेकर अब ज्ञान दे रही हैं। तो कोई लिख रहा है कि जेल की हवा खाने के बाद सुधर गईं SDM अफसर।