जेल से निकली SDM पिंकी ने वैलेंटाइन डे पर जज की सगाई, शादी के कार्ड पर लिखी ऐसी लाइन कि आने लगे कमेंट्स

जयपुर (राजस्थान). रिश्वत लेने की आरोपी SDM पीसीएस अधिकारी पिंकी मीणा का वैलेंटाइन डे के दिन टीका और लगन हो गया। 16 फरवरी बंसत पंचमी के के मौके पर उनकी शादी होगी। खास बात यह है कि वह जज  की दुल्हन बनने जा रही हैं। पिंकी की शादी के कार्ड की तस्वीरें सामने आई हैं, जिस पर कुछ ऐस लाइन लिखी हुई है कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2021 11:33 AM IST / Updated: Feb 15 2021, 05:15 PM IST

19
जेल से निकली SDM पिंकी ने वैलेंटाइन डे पर जज की सगाई, शादी के कार्ड पर लिखी ऐसी लाइन कि आने लगे कमेंट्स


पिंकी मीणा की शादी मंगलवार को सीकर रोड स्थित राजावास के अनंतम सफारी नामक मैरिज गार्डन में होगी। जहां वह ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) अधिकारी नरेंद्र के साथ शादी के सात फेरे लेंगी। पूरे राजस्थान में इस शादी की चर्चा है। खबरों के मुताबिक, पिंकी की 12 फरवरी को मेहंदी व हल्दी रस्म हो चुकी हैं।

29


पिंकी के शादी के कार्ड में कोरोना महमारी से बचने और खाना बर्बाद नहीं करने के लिए संदेश लिखा हुआ है। पहला संदेश- ''2 गज की दूरी मास्क है जरूरी, सभी कोविड-19 का पालन करें और मास्क लगा कर आए'', वहीं दूसरा संदेश-''इतना ही लो थाली में व्यर्थ ना जाए नाली में'' इन लाइनों की चर्चा हर तरफ हो रही है। सोशल मीडिया पर यूजर महिला SDM पर तरह-तरह की कमेंट्स कर रहे हैं। कोई लिख रहा है कि मैडम रिश्वत लेकर अब ज्ञान दे रही हैं। तो कोई लिख रहा है कि जेल की  हवा खाने के बाद सुधर गईं SDM अफसर।

39


राजस्थान हाईकोर्ट के जयपुर बेंच के जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने उन्हें 10 दिन की सशर्त जमानत दी है। शादी के 5 दिन बाद उन्हें सरेंडर करना होगा। यानि 16 फरवरी को सात फेरे लेंगी, 21 फरवरी को कोर्ट में सरेंडर करेंगी और इसी के अगले दिन यानि 22 फरवरी को उनके केस में सुनवाई होगी।

49


पिंकी मीणा मूल रूप से जयपुर जिले में चौमूं के चिथवाड़ी गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता किसान हैं। उन्होंने पहली बार में ही पीसीएस की परीक्षा क्लीयर कर ली थी, लेकिन 21 साल उम्र नहीं होने के कारण वे इंटरव्यू नहीं दे पाई थीं। हालांकि साल 2016 में फिर से मेरिट के साथ परीक्षा क्लियर की। जिसके बाद उन्हें पहली पोस्टिंग टोंक में मिली थी। पिंकी मीणा महिलाओं के लिए आईकॉन बन गई थी। 

59

 13 जनवरी को हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी से 5 लाख की रिश्वत लेते दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल और 10 लाख की रिश्वत मांगने की शिकायत पर बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि दोनों  एसडीएम ने भारतमाला परियोजना (दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे) कंपनी के अधिकारियों से रिश्वत मांगी थी।

69

एसडीएम पिंकी मीणा ने जनवरी में निचली अदालत में जमानत के लिए अर्जी दी थी, लेकिन अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया था। सरकारी वकील ने जांच प्रभावित होने का हवाला देते हुए जमानत का विरोध किया था। हालांकि, बाद में हाईकोर्ट से पिंकी को शादी के छह दिन पहले जमानत मिल गई।

79

बीते 29 दिनों से घूसखोरी के मामले में जेल की सजा काटने के बाद राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी पिंकी मीणा को 10 फरवरी को जमानत मिली है।
 

89

तस्वीर में आप देख सकते हैं SDM पिंकी मीणा की शादी का कार्ड, जिस पर लिखा हुआ है इतना ही लो थाली में, व्यर्थ ना जाएं नाली में...

99


SDM पिंकी मीणा की शादी के कार्ड पर पूरा शेड्यूल लिखा हुआ है, कौन सी रस्म कब है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos