PM मोदी की एक आवाज पर भूखे मजदूरों के लिए हीरो बने ये बच्चे, हर कोई बोला जुग जुग जियो मेरे लाल
मुंबई/जयपुर. देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में हर रोज बढ़ती जा रही है। इसके मरीजों की संख्या 1347 हो गई है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 44 हो गया है। वहीं भूखे-प्यासे हजारों गरीब परिवार इधर से उधर भटक रहे हैं। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी की अपील करने के बाद से हर कोई अपने स्तर से इनकी मदद कर रहा है। अब इस मुहिम में हमारे देश के छोटे-छोटे बच्चे भी पीछे नहीं हैं। ऐसी ही एक दिल को छू लेने वाली खबर मुंबई और अन्य शहरों से सामने आ रही है। जहां मासूम बच्चों ने पीएम की एक अवाज पर अपनी सालों पुरानी गुल्लक तोड़कर गरीबों के पेट भरने और कोरोना से लड़ने के लिए पैसे दान किए। इन बच्चों की पहल देखकर सोशल मीडिया पर लोग इनको सलाम कर रहे हैं। साथ ही कह रहे है.. जुग जुग जियो मेरे लाल भगवान आपको शक्ति सद्बुद्धि दे।
Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2020 6:32 AM IST / Updated: Mar 31 2020, 12:14 PM IST
दिल को छू लेने वाली यह तस्वीर बिहार के मुज्जफरनगर की है। जहां मासूम भाई-बहन आरव और अनारिका ने समाज के लिए एक अनोखी मिसाल कायम की है। दोनों मासूमों ने अपनी तीन साल पुरानी गुल्लक तोड़कर उससे निकले पैसों को पीएम राहत कोष में जमा कर दिया है। दरअसल, यह बच्चे रविवार को अपने पिता के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तो उनकी इस साहसी कदम को देखकर हर कोई तारीफ करने लगा।
मुंबई के मलाड इलाके से एक ऐसी ही दिल खुश करने वाली खबर सामने आई है जो मानवता की मिसाल पेश करती है। 20 से 25 बच्चों ने मजदूरों की मदद अपनी गुल्लक को तोड़कर की है। बच्चों ने बताया कि उन्होंने पॉकेट मनी से मिलने वाले पैसों को पिछले कई महीने से जमा कर रखा था। लेकिन हम चाहते हैं कि अब यह पैसा गरीबों को लिए पहुंचाना चाहिए।
राजधानी जयपुर में रहने वाले तीन भाई-बहन रिया कंवर, प्रिया कंवर और शिवम ने जिस तरह से कोरोना के मरीजों की मदद की है। उनकी तारीफ हर कोई कर रहा है। इन तीन बच्चों ने रविवार के दिन अपनी पॉकेट मनी से भरी गुल्लक को तोड़कर बेसाहारा लोगों की मदद की। बच्चों की इस गुल्लक से 9 हजार रुपए मिले। मासूमों ने कहा-अपने माता-पिता से कहा-पैसे तो कभी भी जुड़ सकते हैं।
राजस्थान में जयपुर और चूरू में दो बच्चों ने ज़रूरतमंदों के लिए अपनी जान से प्यारी गुल्लक तोड़ दी और उनमें से निकले 4 हजार 115 रुपये की रकम कलेक्टर जोगाराम को कोरोना मुतास्सिरीन की मदद के लिए दे दिए।
राजस्थान में बढ़ते कोरोना वायरस के मरीजों और गरीब लोगों की मदद करने के लिए मुंबई के कुछ लोगों ने एक नई मुहिम शुरू की है। वह घर-घर जाकर लोगों से चंदा इकट्ठा कर रहे है। जहां वह राज्य के मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करेंगे।
मासूम भाई-बहन आरव और अनारिका जब अपनी गुल्लक के पैसों को दान करने के लिए मुज्जफरनगर के जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे।