पायलट के साथ यह विधायक पहुंचे दिल्ली
बता दें कि सचिन पायलट के साथ शनिवार को जो विधायक दिल्ली पहुंचे हैं इस लिस्ट में सुरेश टांक, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, ओम प्रकाश हुडला, राजेंद्र बिधुड़ी, पीआर मीणा सहित अन्य विधायक हैं। इनके अलावा, दिल्ली में ही विधायक रोहित बोहरा, चेतन डूडी और दानिश अबरार पहले से दिल्ली में हैं।