जयपुर. मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में एक बार कांग्रेस पार्टी के बीच सियासी संग्राम शुरू हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट आमने-सामने आ गए हैं। बताया जाता है कि सरकार गिराने की साजिश और विधायंको की खरीद-फरोख्त के आरोपों के बीच पायलट 24 विधायकों के साथ सोनिया गांधी से मिलने के लिए राजधानी दिल्ली पहुंच गए है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पायलट 15 विधायकों के साथ पहुंचे हैं। माना जा रहा कि वह सरकार से नाराज चल रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी है कि राजस्थान की सियासत में मध्य प्रदेश जैसा हाल दिखने को मिल सकता है।