नासा में साइंटिस्ट करिश्मा ने अमेरिकी युवक से रचाई शादी, विदाई के वक्त दूल्हे की आंखों में भी दिखे आंसू

राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना में अनोखे अंदाज में शादी की रस्में निभाई गई। यहां नासा की साइंटिस्ट करिश्मा ने अमेरिकी युवक से शादी रचाई।

Asianet News Hindi | Published : Dec 2, 2021 5:44 PM IST

15
नासा में साइंटिस्ट करिश्मा ने अमेरिकी युवक से रचाई शादी, विदाई के वक्त दूल्हे की आंखों में भी दिखे आंसू

दुल्हन करिश्मा बयाना की रहने वाली हैं और नासा में साइंटिस्ट हैं। अमेरिका के नेशनल लैब में साइंटिस्ट के लैब कैंपबेल से उसकी दोस्ती हुई और काफी लंबे समय से वे एक दूसरे को जानते थे। 

25

हिंदू रीति रिवाज के अनुसार साइंटिस्ट करिश्मा और साइंटिस्ट के लैब कैंपबेल की शादी हुई। बैंड बाजे और गीत संगीत के साथ शादी हुई।

35

हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मेहंदी, चाकघाट, घुड़चढ़ी और तोरण सारी रीति अमेरिकी दूल्हे ने निभाई। दुल्हन करिश्मा ने बताया कि दोनों की मुलाकात मेक्सिको में हुई थी।

45

 वहां वह पीएचडी की पढ़ाई के लिए गई थी। दोनों पीएचडी कर रहे थे। दोनों की बीच दोस्ती हुई और शादी का फैसला कर लिया। शादी से दुल्हन करिश्मा का परिवार खुश नजर आया।

55

करिश्मा के परिवार के लोगों का कहना है कि बड़ी धूमधाम से शादी रचाई गई। जब दूल्हा से उसकी डिमांड पूछी गई तो उसने यही कहा कि उनकी शादी भारतीय रीति रिवाज के अनुसार गांव से होनी चाहिए। उसी प्रकार आज शादी संपन्न हुई। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos