मियारा और रेयान के बारे में वैसे तो कभी भी उनके परिवार ने खुलकर कुछ नहीं बोला है, लेकिन अब कुछ समय से बेटी की रूचि राजनीति में दिख रही है। वे अपनी मां प्रियंका गांधी के साथ कुछ रैलियों और राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग ले चुकी हैं। मीडिया में हांलाकि खुद मियारा ने कभी खुलकर अपनी राय नहीं रखी हैं । लेकिन इन पिक्चर्स के जरिए लोगों का मानना है कि वे जल्द ही सक्रिय राजनीति में कदम रख सकती हैं।