जयपुर. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज अपने नौवें दिन सुबह सवाईमाधोपुर के जीनापुर से शुरू हो चुकी है। यात्रा में आज लगातार दूसरे दिन भी युद्ध कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और उनकी बेटी मियारा भी राहुल गांधी के साथ चलते हुए दिखाई दे रही है। राहुल गांधी लगातार अपनी ग्राउंड कनेक्टिविटी पॉलिसी के तहत यात्रा में लोकल लोगों से बातचीत कर आगे चलते जा रहे हैं।