भांजी मियारा को यात्रा में लाने का राहुल गांधी का है मास्टर प्लान, जानिए इसके मायने...और देखिए वो तस्वीरें

जयपुर. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज अपने नौवें दिन सुबह सवाईमाधोपुर के जीनापुर से शुरू हो चुकी है। यात्रा में आज लगातार दूसरे दिन भी युद्ध कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और उनकी बेटी मियारा भी राहुल गांधी के साथ चलते हुए दिखाई दे रही है। राहुल गांधी लगातार अपनी ग्राउंड कनेक्टिविटी पॉलिसी के तहत यात्रा में लोकल लोगों से बातचीत कर आगे चलते जा रहे हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 13, 2022 6:06 AM IST
16
भांजी मियारा को यात्रा में लाने का राहुल गांधी का है मास्टर प्लान, जानिए इसके मायने...और देखिए वो तस्वीरें

राजनीतिक जानकारों की मानें तो आगामी लोकसभा और 7 राज्यों में होने वाले चुनावों में गांधी परिवार मियारा को चेहरे के रूप में ला सकता है। ऐसे में इस यात्रा के जरिए कई स्टेट में मियारा को ले जाया जा रहा है। जिससे कि अभी से ही ग्राउंड पर मियारा की भी पकड़ होना शुरू हो जाए। 

26

मियारा के इस तरह से आने से कांग्रेस आलाकमान को इसका फायदा यह मिलेगा कि गांधी परिवार का ही एक और सदस्य राजनीति में कुशल होगा। और यूथ वोटर्स एक बार फिर पार्टी से जुड़ना चाहेंगे। मिराया आमतौर पर राजनीतिक आयोजनों से दूर रहती हैं लेकिन यह मौका खास था।  मामा-भांजी की जोड़ी की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

36

मियारा और रेयान के बारे में वैसे तो कभी भी उनके परिवार ने खुलकर कुछ नहीं बोला है, लेकिन अब कुछ समय से बेटी की रूचि राजनीति में दिख रही है। वे अपनी मां प्रियंका गांधी के साथ कुछ रैलियों और राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग ले चुकी हैं। मीडिया में हांलाकि खुद मियारा ने कभी खुलकर अपनी राय नहीं रखी हैं । लेकिन इन पिक्चर्स के जरिए लोगों का मानना है कि वे जल्द ही सक्रिय राजनीति में कदम रख सकती हैं।

 

 

 

46

अगले साल जनवरी को मियारा 21 साल की होने वाली हैं। उनसे एक साल बड़ा उनका बड़ा भाई रेयान है। दोनो बच्चे मीडिया की नजर से  दूर ही रहते हैं। लेकिन कुछेक फोटो मीडिया में जरुर केप्चर हुए हैं। मियारा ने विदेश में पढ़ाई की है और पिछले कुछ समय से वे मॉलदीव में इंस्ट्रक्टर लेवल डाइविंग कोर्स कर रही हैं। उन्हें कुछ समय पहले महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान देखा गया था। उसके बाद अब उन्हें मीडिया ने केप्चर किया है आज राजस्थान में।

 

 

56

वहीं राहुल गांधी लगातार अपनी ग्राउंड कनेक्टिविटी पॉलिसी के तहत यात्रा में लोकल लोगों से बातचीत कर आगे चलते जा रहे हैं।सचिन पायलट भी लगातार इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। आज भी वह ठीक राहुल गांधी की टी शर्ट और पेंट में इस यात्रा में शामिल हुए हैं। हालांकि आज यात्रा में कोई विशेष आयोजन नहीं है। लेकिन बाकी दिनों की बजाय आज भी भीड़ ज्यादा है।

66

 इस साल 24 जनवरी को जब मियारा बीस साल की हुई थी तब वो मालदीव मे थीं। उनके माता पिता उनसे मिलने वहां पहुंचे थे। उनके पिता रॉबर्ट ने अपने सोशल मीडिया पर बेटी की कई पिक्चर शेयर की थीं फैमिली टाइम को लेकर। उनके बर्थ से लेकर उनके बीस साल तक का होने तक हो फोटोज की एक रील भी शेयर की थी जिसे काफी पसंद किया गया था।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos