अशोक गहलोत सरकार पर तंज सकते हुए पृथ्वीसिंह नाम के एक यूजर्स ने लिखा कि बाड़मेर में सड़क निर्माण ठेकेदार को तो सम्मानित करना चाहिए। जिसने इतने अच्छे तरीके से इस सड़क का निमार्ण कराया है। वहीं मोहन नाम के यूजर्स ने पोस्ट करते हुए लिखा कि 21वीं सदी के भारत की कुछ तस्वीर साझा कर रहा हूं, बदलता भारत, बदलता राजस्थान, बदलता बाड़मेर।