ये है पूरी कहानी
11 अप्रैल की बात है जब भीलवाड़ा के रहने वाले आदित्य शर्मा ने जोमैटो (Zomato) पर कोल्ड ड्रिंक का ऑर्डर दिया। दोपहर के करीब दो बज रहे थे और उस वक्त कड़ी धूप थी, पारा भी लगभग 40 डिग्री के आस-पास था। इसी धूप में दुर्गा शंकर नाम का डिलीवरी बॉय साइकिल से ऑर्डर लेकर पहुंचा। उसे साइकिल आदित्य हैरान हो गए। चूंकि दुर्गाशंकर एकदम टाइम से डिलीवरी करने पहुंच गए थे तो आदित्य को काफी आश्चर्य भी हुआ। फिर क्या था, आदित्य ने उससे बात की तो उसने बताया कि परिवार की माली हालात ठीक नहीं है इसलिए वे साइकिल से ही डिलीवरी करते हैं।