एमए पास जोमैटो बॉय का दर्द देख पसीज गया कस्टमर का दिल, ऐसा काम किया कि सोशल मीडिया पर वाहवाही हो रही

भीलवाड़ा : राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में एक 18 साल के कस्टमर ने मुहिम चलाकर जोमैटो बॉय को बाइक दिलाई है। सोशल मीडिया पर इस खबर की खूब चर्चा हो रही है। 12वीं के स्टूडेंट ने ट्विटर पर लोगों से मदद मांगी और तीन घंटे में ही बाइक के पैसे जुटा लिए। इसके बाद उसने जोमैटो बॉय बाइक दिलाई अब वह साइकिल की बजाय बाइक से खाने की डिलीवरी कर रहा है। वह बेहद खुश है और आदित्य को धन्यवाद दे रहा है। वहीं, आदित्य का कहना है कि मैंने सिर्फ अकेले ही नहीं बल्कि बाकी काफी लोगों ने दुर्गाशंकर की मदद की है। जानिए कैसे कस्टमर ने मुहिम चला जोमैटो बॉय को दिला दी बाइक..

Asianet News Hindi | Published : Apr 13, 2022 9:24 AM IST
15
एमए पास जोमैटो बॉय का दर्द देख पसीज गया कस्टमर का दिल, ऐसा काम किया कि सोशल मीडिया पर वाहवाही हो रही

ये है पूरी कहानी
11 अप्रैल की बात है जब भीलवाड़ा के रहने वाले आदित्य शर्मा ने जोमैटो (Zomato) पर कोल्ड ड्रिंक का ऑर्डर दिया। दोपहर के करीब दो बज रहे थे और उस वक्त कड़ी धूप थी, पारा भी लगभग 40 डिग्री के आस-पास था। इसी धूप में दुर्गा शंकर नाम का डिलीवरी बॉय साइकिल से ऑर्डर लेकर पहुंचा। उसे साइकिल आदित्य हैरान हो गए। चूंकि दुर्गाशंकर एकदम टाइम से डिलीवरी करने पहुंच गए थे तो आदित्य को काफी आश्चर्य भी हुआ। फिर क्या था, आदित्य ने उससे बात की तो उसने बताया कि परिवार की माली हालात ठीक नहीं है इसलिए वे साइकिल से ही डिलीवरी करते हैं।

25

एमए पास डिलीवरी बॉय 
दुर्गाशंकर ने आदित्य को बताया कि वह सांवर का रहने वाला है। उसने एमए की पढ़ाई की है। कोरोना के वक्त से ही वह आर्थिक तंगी से परेशान हैं। पैसे की कमी के चलते कभी सड़क तो कभी रास्ते पर ही रात काट लेते हैं। दुर्गाशंकर इंग्लिश पढ़ाते थे लेकिन कोरोना में उनकी जॉब चली गई। एक साल तक किसी तरह सेविंग से गुजारा चला। इस दौरान 40 हजार का पर्सनल लोन भी लिया। लेकिन जल्द ही ये पैसे खत्म हो गए और भीलवाड़ा आकर जोमैटो में नौकरी करने लगा।

35

बाइक दिलाने का मन बनाया
दुर्गाशंकर की परेशानी सुन आदित्य का दिल पसील गया और उसने उसे बाइक दिलवाने का प्लान बनाया। जब दुर्गाशंकर वहां से जाने लगा तो आदित्य ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। उसके बारे में जानकारी जुटाई। इसके बाद उसने उसे बाइक दिलाने की मुहिम शुरू की।
 

45

क्राउड फंडिंग से जुटा लिए करीब दो लाख
आदित्य ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर कर लोगों से मदद मांगी। फिर क्या था दो से तीन घंटे में ही करीब दो लाख रुपए इकट्ठे हो गए। इसके बाद उसे एक स्पेंडर बाइक दिलाई और बाकी के बचे रुपए दुर्गाशंकर को दे दिए, जिससे वह अपना लोन चुकाएगा।

55

बाइक मिली तो छलक गए आंसू
पैसे जब इक्टठा हो गए तो आदित्य ने दुर्गाशंकर को बुलाया और उसे शोरूम ले जाकर 90 हजार की बाइक दिलाई। जैसे ही बाइक की चाबी दुर्गाशंकर के हाथ में आई, आंखों से आंसू गिरने लगे। इसके बाद आदित्य ने बाइक पर बैठकर दुर्गाशंकर के साथ तस्वीरें भी ली।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos