पुलिस ने मृतकों की पहचान कमलेश देवी, अंकुश, रामलाल खटीक, राजू और अन्य युवक के रुप में हुई। वैन चालक भी इस हादसे में मौत हो गई। थान प्रभारी हरीश साखला ने बताया कि वैन से सभी लोग अजमेर जिले के सांवर गांव में एक शादी में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से रात में लौटते वक्त हादसा हुआ।