एक पल में खुशी एक में मातम: शादी वाले दिन 5 लोगों की दर्दनाक मौत, आंगन में शव रख बिलख रहा परिवार

भीलवाड़ा (राजस्थान). कभी-कभी खुशियां कब मातम में बदल जाएं पता ही नहीं चलता। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाले हादसे खी खबर राजस्थान के भीलवाडा जिले से सामने आई है, जहां खुशी-खुशी शादी समारोह से लौट रहे वैन सवार की अचानक टक्कर हो गई। इस हादस में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 5 गंभीर रुप से घायल हो गए। 
 

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 7, 2020 6:46 AM IST / Updated: Dec 07 2020, 12:26 PM IST
15
एक पल में खुशी एक में मातम: शादी वाले दिन 5 लोगों की दर्दनाक मौत, आंगन में शव रख बिलख रहा परिवार

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में रविवार देर रात हुआ। जहां नास नदी गोशाला चौराहा के पास अचानक वैन अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक ट्रेलर से टकरा गई। एक्सीडेंट होते घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। बताया जाता है कि वैन में करीब 10 लोग सवार थे, वह सभी एक शादी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। बता दें कि एक्सीडेंट में मारे जाने वाले सभी शादी वाले परिवार के सदस्य और रिश्तेदार थे।

25

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर थाना प्रभारी हरीश साखला टीम के साथ पहुंचे और शवों को कब्जे में लिया गया। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। रागगीरों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि वैन के परखच्चे उड़ गए। इसके अलावा मृत लोगों को चीथड़े उड़ गए।
 

35


पुलिस ने मृतकों की पहचान कमलेश देवी, अंकुश, रामलाल खटीक, राजू  और अन्य युवक के रुप में हुई। वैन चालक भी इस हादसे में मौत हो गई। थान प्रभारी हरीश साखला ने बताया कि वैन से सभी लोग अजमेर जिले के सांवर गांव में एक शादी में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से रात में लौटते वक्त हादसा हुआ।

45

एक्सीडेंट का पता चलते ही कोहराम मच गया। शादी वाले घर जहां खुशी की शहनाईं बज रही थी, वहां मातम पसर गया। हर कोई दूल्हा-दुल्हन को छोड़ इस दर्दनाक हादसे के बारे में बातें करने लगा। देखते ही देखते बाद सड़क पर भी जाम लग गया। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने खुलवाया।

55


मरने वालो में एक मां-बेटे की मौत हो गई। वह शकरगढ़ गांव के रहने वाले थे, जिनके नाम कमलेश देवी व अंकुश हैं। सभी मृतकों का आज सोमवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos