पुलिस पहुंची तो उसे भी दिखाया टोना-टोटका का भय
तंत्र-मंत्र की आवाज सुनकर पड़सियों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। इसके बाद भी उनका ड्रामा चलता रहा। इतना ही नहीं उन्होंने टोना-टोटका भय दिखाकर पुलिस और पड़ोसियों को भी डराया। पुलिस अंदर नहीं जाने दिया, किसी तरह युवती को लेकर अस्पताल लेकर पहंची, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। DSP झाबरमल यादव ने बताया कि महिला को मारा गया है या इसकी बीमारी से मौत हुई है, यह जांच की जाएगी। शुरुआत में अंधविश्वास के चलते ही मौत होना माना जा रहा है।क्योंकि महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे पता चलता है कि परिवार ने उसके साथ मारपीट की है।