दरअसल, रविवार को रातानाडा थाना पुलिस ने एक युवक को नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ लिया था। जिसक बाद उसका चालान काटते हुए उसे थाने लाया गया। इस मामले की जानकारी जैसे ही शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांगेस विधायक मीना कंवर को लगी तो वह अपने पति के उम्मेद सिंह राठौर के साथ थाना पहुंची। पुलिसकर्मियों से कहा कि आपने जिसे पकड़ रखा वह मेरा भतीजा है। उसे छोड़ दो, जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो वह पुलिस से ही उलझ गईं।