Published : Aug 25, 2020, 03:04 PM ISTUpdated : Aug 25, 2020, 03:11 PM IST
अजमेर (राजस्थान). कोरोना के कहर से बचने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की लगातार अपील की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिस प्रशासन तक लोगों को दूरी बनाए रखने को कह रहा है। इसी बीच राजस्थान से कोरोना संक्रमण से जुडी ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। क्योंकि यहां सेक्स रैकेट में पकड़ी गई एक युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, चौंका देने वाला यह मामला अलवर शहर का है, जहां पुलिस ने सूचना मिलने पर दबिश देते हुए एक सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। जिसमें दो लड़कियों और 2 युवकों को अपत्तिजनक हालत में पकड़ा था।
24
सोमवार को जब पुलिस ने दोनों लड़कियों और युवकों को अदालत में पेश किया तो जज ने उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए। इसी दौरान थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सभी की जांच होना जरुरी है। फिर उनको कोविड सेंटर में भेजा गया और जांच की गई। आज मंगलवार को एक लड़की की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। युवती के साथ वह जहां रहती है उसका मकान मालिक भी पॉजिटिव पाया गया है।
34
पुलिस ने दो लड़कियों के साथ दो युवको को भी मौके से गिरफ्तार किया था।
44
पुलिस की छापेमारी के दौरान घटनास्थल से दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया था।