ट्रैक्टर एक काम अनेक
उधर सिरोही जिले के किसान की तगडी मशीन भी खूब नाम कमा रही है। कबाड़ से उन्होंने ऐसा जुगाड़ बनाया कि एक ही मशीन से कई काम लेने लग गए हैं । हम बात कर रहे हैं सिरोही जिले के बंडा क्षेत्र के किसान ओबाराम की। खेत जोतने के लिए जिस ट्रैक्टर को काम में लिया जाता है, उसी ट्रैक्टर में उन्होंने लोहे की कुछ पत्तियां , कुछ पाइप कुछ ड्रम, लगाकर इस ट्रैक्टर से ही खेत को समतल करने के साथ ही खेत में अनावश्यक रूप से होने वाली झाड़ियां और खरपतवार को हटाने का काम भी इसी ट्रैक्टर से लेना शुरू कर दिया है। साथ ही बेहद कम पानी में सिंचाई करने का जुगाड़ भी ट्रैक्टर में लगाया गया है। इन जुगाड़ के अलावा ट्रैक्टर में रखें ड्रम से कीटनाशक का छिड़काव और साथ ही फसल को बूस्ट करने के लिए दिए जाने वाले रसायन भी देना शुरू कर दिया है । यही नहीं इस ट्रैक्टर में ही बीज डालने के लिए भी अलग से बंदोबस्त किया गया है । बेहद कम रुपए में किया गया यह जुगाड़ किसान को ओबाराम को प्रसिद्धि दिला रहा है। किसान ओबाराम किसान मित्र भी हैं।