राजस्थान के किसान कर रहे जुगाड़ वाली खेतीः एक ने मोटरसाइकिल तो दूसरे ने कार में हल लगाकर जोत डाला पूरा खेत

जयपुर. राजस्थान में खेती के दौरान काम लिए ए जाने वाले मवेशी और ट्रैक्टर तो आपने खूब देखे होंगे। लेकिन राजस्थान में किसानों ने अब ऐसे  जुगाड़ लगाने शुरू कर दिए है कि किसानी पहले से आसान होती नजर आ रही है। किसी ने मोटरसाइकिल में लगा लिया हल तो किसी ने अपनी कार को ही खेत जोतने के लिए काम में लेना शुरू कर दिया।  एक किसान ने तो ट्रैक्टर के अंदर ही दवाएं और अन्य कीटनाशक का छिड़काव करने का जुगाड़ बना दिया। राजस्थान के किसानों के जुगाड़ लोगों को खूब भा रहे हैं। देखिए किसान के जुगाड़ की गजब तस्वीरें...
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 11, 2022 11:46 AM IST / Updated: Jul 11 2022, 05:26 PM IST
15
राजस्थान के किसान कर रहे जुगाड़ वाली खेतीः एक ने मोटरसाइकिल तो दूसरे ने कार में हल लगाकर जोत डाला पूरा खेत

जिस कार से बाजार घूम के आते हैं उसी कार से खेत करते  हैं
कोटा के झालरापाटन के किसान की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह किसान जिस कार का उपयोग बाजार जा कर आने में करते हैं उसी कार में हल लगाकर खेत जोतना भी शुरू कर देते हैं।  कई बीघा खेत कुछ ही मिनट में जोतकर  कार को वापस गैराज में खड़ी कर देते हैं और उसमें से हल निकाल देते हैं।  
 

25


ट्रैक्टर एक काम अनेक
 उधर सिरोही जिले के किसान की तगडी मशीन भी खूब नाम कमा रही है।  कबाड़ से उन्होंने ऐसा जुगाड़ बनाया कि एक ही मशीन से कई काम लेने लग गए हैं । हम बात कर रहे हैं सिरोही जिले के बंडा क्षेत्र के किसान ओबाराम की। खेत जोतने के लिए जिस ट्रैक्टर  को काम में लिया जाता है, उसी ट्रैक्टर में उन्होंने लोहे की कुछ पत्तियां , कुछ पाइप कुछ ड्रम,  लगाकर इस ट्रैक्टर से ही खेत को समतल करने के साथ ही खेत में अनावश्यक रूप से होने वाली झाड़ियां  और खरपतवार को हटाने का काम भी इसी ट्रैक्टर से लेना शुरू कर दिया है।  साथ ही बेहद कम पानी में सिंचाई करने का जुगाड़ भी ट्रैक्टर में लगाया गया है। इन जुगाड़ के अलावा ट्रैक्टर में रखें ड्रम से कीटनाशक का छिड़काव और साथ ही फसल को बूस्ट करने के लिए दिए जाने वाले रसायन भी देना शुरू कर दिया है । यही नहीं इस ट्रैक्टर में ही बीज डालने के लिए भी अलग से बंदोबस्त किया गया है । बेहद कम रुपए में किया गया यह जुगाड़ किसान को ओबाराम को प्रसिद्धि दिला रहा है।  किसान  ओबाराम किसान मित्र भी हैं। 

35

सिर्फ 300 में 8 से 10 बीघा खेत जोत रहे हैं यहां के किसान
वहीं भीलवाड़ा से भी आधुनिक किसानी की एक बेहद सुंदर तस्वीर सामने आई है।  भीलवाड़ा के बिजोलिया और आसपास के गांवों में किसानों ने पिछले कुछ समय से अपनी अपनी बाइक को मॉडिफाई कर उसे हल के रूप में काम में लेना शुरू कर दिया है।  बिजोलिया क्षेत्र में आने वाले हैं गोपालपुरा गांव के किसान कल्याणमल ने बताया कि पेट्रोल महंगा हो चला है।  तब भी 300 से 400 रुपये के पेट्रोल में ही करीबन 7 से 8 बीघा की बुवाई आसानी से की जा सकती है । आसपास के कई गांव के किसान इस जुगाड़ को काम में ले रहे हैं।  ट्रैक्टर से बहुत सस्ता पड़ रहा है यह जुगाड़ । कुछ लोगों ने अपनी मोटर साइकिल को मॉडिफाई कराया है तो कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल पर हल को टांगने के लिए हल को मॉडिफाई कराया है।

45


बाइक से जुगाड़ की खेती करने वाली यह तस्वीर राजस्थान के बारां जिले की है। जहां बमोरीकला गांव के योगेश ने अपने पिता का ट्रेक्टर चलाने के बाद होने वाले दर्द से छुटकारा देने के लिए एक नई जुगाड़ बना दी। योगेश ने बाइक की मदद से एक ऐसी मशीन बना दी जो ट्रैक्टर की तरह काम करेगी। यानि बाइक से हल चेलगा। जिसमें खर्चा भी कम और काम में आसानी भी।


 

55

जैसे ही कोट के किसान ने अपनी कार को खेती के काम में इस्तेमाल किया तो इस जुगाड़ को देखने के लिए आसपास के गांव से कई लोग किसान के घर आ रहे हैं। वह उससे इस जुगाड़ और खर्चे के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos