राजस्थान संकट पर चुप हैं महारानी, 2 दिन में कही एक बात..गहलोत के कॉन्फिडेंस के पीछे वसुंधरा फैक्टर?

जयपुर. राजस्थान में सियासी तूफान घमासान जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच तकरार अब खुलकर सामने आ चुकी है। आज कांग्रेस पार्टी ने पायलट को उप मुख्यमंत्री पद से हटा दिया है। लेकिन इन सबके बीच ग्वालियर की महारानी और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खामोशी अख्तियार किए हुए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2020 2:07 PM IST / Updated: Jul 14 2020, 07:47 PM IST

14
राजस्थान संकट पर चुप हैं महारानी, 2 दिन में कही एक बात..गहलोत के कॉन्फिडेंस के पीछे वसुंधरा फैक्टर?

इतने घमासान के बाद वसुंधरा ने दिया सिर्फ एक बयान
दरअसल, वसुंधरा राजे खुलकर किसी के पक्ष में कुछ नहीं कह रही हैं। प्रदेश की राजनीति में इतना घमासान हो जाने के बाद वसुंधरा राजे ने धौलपुर से सचिन पायलट के बचाव में सिर्फ एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि सचिन के साथ अशोक गहलोत बुरा व्यवहार करते थे। उसके साथ जो हो रहा है, वह ठीक नहीं अन्याय हुआ है।  

24

गहलोत और वुसंधरा के बीच अच्छी है राजनीतिक कैमिस्ट्री 
वहीं कुछ राजनीतिक जानकारों का कहना है कि पायलट के बगावती तेवर अपनाने के बाद अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने के लिए खास चिंतित नहीं दिख रहे हैं। अब ऐसे में यह सवाल उठता है कि गहलोत के कॉन्फिडेंस के पीछे वसुंधरा राजे की खोमोशी का फैक्टर तो काम नहीं कर रहा है। इस मामले पर राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में बताया कि अशोक गहलोत और वुसंधरा राजे के बीच अच्छी राजनीतिक कैमिस्ट्री है। गहलोत सरकार बनने के बाद पिछले डेढ़ साल में वसुंधरा ने उनके खिलाफ कोई मोर्चा नहीं निकाला है। ना ही गहलोत ने इस दौरान वसुंधरा के खिलाफ कोई बयानबाजी की है। 

34

पूरे मामले पर करीब से नजर रखे हुए हैं वसुधरा राजे
राजस्थान के इस घटनाक्रम में राजस्थान भारतीय जनता पार्टी की ओर से सिर्फ राज्यसभा सदस्य ओम माथुर ही खुलकर सचिन पायलट के साथ खड़े हैं। उनके साथ  केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत भी पायलट का समर्थन कर रहे हैं। इतना ही नहीं वह कई बार बोल चुके हैं कि हमारी पार्टी उनके साथ हर समय खड़ी है। लेकिन वसुंधरा राजे ने कुछ कहने से बच रही हैं, हालांकि वह पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। 

44

वसुंधरा के भतीजे सिंधिया के दोस्त हैं पायलट
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट के बीच गहरी दोस्ती है, और वसुंधरा राजे सिंधिया की बुआ हैं। इस लिहाज से भी वसुधारा राजे पायलट के समर्थन में ज्यादा कुछ नहीं बोली हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos