इतने घमासान के बाद वसुंधरा ने दिया सिर्फ एक बयान
दरअसल, वसुंधरा राजे खुलकर किसी के पक्ष में कुछ नहीं कह रही हैं। प्रदेश की राजनीति में इतना घमासान हो जाने के बाद वसुंधरा राजे ने धौलपुर से सचिन पायलट के बचाव में सिर्फ एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि सचिन के साथ अशोक गहलोत बुरा व्यवहार करते थे। उसके साथ जो हो रहा है, वह ठीक नहीं अन्याय हुआ है।