बॉर्डर, एलओसी कारगिल और उमरांव जान जैसी फिल्मों के के निर्माता-निर्देशक जेपी दत्ता और बिंदिया गोस्वामी ने अपनी बेटी निधि दत्ता की शादी पिंकसिटी में रॉयल अंदाज में की। 7 मार्च 2021 को हुई इस शादी में बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर्स, म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और सेलेब्स का जमावड़ा रहा। सुनील शेट्टी, अनु मलिक, रणधीर कपूर, कुलभूषण खरबंदा, सत्यजीत पुरी, मनीष मल्होत्रा, अमृता सिंह, रूप कुमार राठौड़, सिमरन चौधरी, दारासिंह खुराना समेत कई सेलेब्स होटल रामबाग पैलेस में हुई इस शादी में शामिल हुए।