सोमवार शाम जब मृतका पति उसको दफनाने लगा तो वह बिलख-बिलखकर रोने लगा। मीडिया से बात करते हुए बोला-7 महीने पहले उसकी पत्नी राणो जब ने गुड न्यूज दी थी-कहा था हमारे आंगन में खुशियों की किलकारियां गूंजने वाली हैं। मैं बहुत खुश था, कि मेरी औलाद आने वाली है। लेकिन, इस कोरोना ने सब छीन लिया। बता दें कि 25 अप्रैल को महिला को दर्द होने पर अस्पातल में भर्ती कराया था। लोकिन दो दिन बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आई।