जयपुर के होटल में आग: आधी रात बाद बार बंद कर सोया था स्टाफ कि तभी धुआं देख फूली सांस, इधर-उधर भाग सभी को जगाया

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के होटल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कर्मचारियों ने अचानक धुआं उठता देखा। एमआई रोड पांच बत्ती स्थित इस पांच मंजिला होटल में सुबह तीन बजे के करीब आग लग गया। जिस वक्त आग लगा कर्मचारी सो रहे थे। लेकिन तभी धुएं का एहसास होने पर वे उठे और आग देख उनकी सांसे अटक गई। भाग-भागकर सभी कमरे में गए औऱ गेस्ट को जगाया। आग की सूचना जैसे ही फैली वहां भाग-दौड़ मच गई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग, रेस्क्यू की तस्वीरें देखिए...

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2022 3:55 AM IST
15
जयपुर के होटल में आग: आधी रात बाद बार बंद कर सोया था स्टाफ कि तभी धुआं देख फूली सांस, इधर-उधर भाग सभी को जगाया

होटल के एक स्टाफ के मुताबिक एमआई रोड पांच बत्ती स्थित होटल लेजर इन में सुबह करीब तीन बजे आग लग गई। आग होटल के रूफ टॉप पर बने बार से लगी थी, जिससे होटल का सबसे ऊपरी मंजिल चपेट में आ गया। आग काबू पाने के लिए शुरु में तीन दमकल की गाड़ियां पहुंची लेकिन बाद में 15 गाड़ियों ने मिलकर आग बुझाया। 

25

आग को देखते ही कुछ कर्मचारी होटल के कमरों की तरफ भागे। किसी का डोर बेल बजाया तो किसी का दरवाजा खटखटा सभी गेस्ट को उठाया और उन्हें अलर्ट किया। थोड़े ही देर में होटल पूरी तरह खाली करा दिया गया। स्टाफ की सतर्कता की वजह से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।

35

इसकी सूचना तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को दी गई। जैसे ही पुलिस वहां पहुंचे होटल स्टाफ के साथ मिलकर हर कमरे की जांच की और मेहमानों को नींद से जगाकर बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि होटल में लोगों के फंसने की जानकारी मिली थी तो तुंरत सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया और उसके बाद सिविल डिफेंस ने भी मोर्चा संभाला।

45

टीम को लीड करने वाले महेन्द्र कुमार ने बताया कि हमारा पहला उद्देश्य था किसी भी तरह की जनहानि नहीं हो और सामूहिक प्रयासों से हम इसमें सफल भी हुए। हालांकि धुआं फैलने से एक दमकलककर्मी और एक सिविल डिफेंस कर्मी जरुर कुछ देर के लिए बीमार हुए, लेकिन स्थिति पर काबू पा लिया गया। इस आगजनी में लाखों के नुकसान की आशंका है।
 

55

जहां आग लगी वहां होटल के कई स्टाफ सो रहा था। उनको दरवाजे तोडकर बाहर निकाला गया। ऊंचाई तक जाने वाली दमकल की मदद से उनको नीचे उतारा गया और बाद में पूरी तरह से आग को काबू किया गया। आग के चलते आसपास के क्षेत्र की बिजली कुछ देर के लिए बंद भी की गई। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना मिल रही है।

इसे भी पढ़ें-जयपुर के होटल में लगी आग, कई लोग झुलसे, तीन घंटे चला बचाव अभियान

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के जैसलमेर में भयानक हादसा: चलती बस में फैला करंट, 2 भाइयों समेत 3 की मौत, चिपके यात्री चीखते रह गए

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos