जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के होटल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कर्मचारियों ने अचानक धुआं उठता देखा। एमआई रोड पांच बत्ती स्थित इस पांच मंजिला होटल में सुबह तीन बजे के करीब आग लग गया। जिस वक्त आग लगा कर्मचारी सो रहे थे। लेकिन तभी धुएं का एहसास होने पर वे उठे और आग देख उनकी सांसे अटक गई। भाग-भागकर सभी कमरे में गए औऱ गेस्ट को जगाया। आग की सूचना जैसे ही फैली वहां भाग-दौड़ मच गई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग, रेस्क्यू की तस्वीरें देखिए...