राजस्थान के इस लग्जरी होटल में होगा IAS टीना डाबी-प्रदीप गवांडे का रिसेप्शन, अंदर से दिखता है बेहद खूबसूरत

जयपुर :  राजस्थान (Rajasthan) कैडर की UPSC 2016 टॉपर IAS टीना डाबी (Tina Dabi) प्रदीप गवांडे के साथ नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं। अप्रैल महीने में दोनों सात फेरे लेने जा रहे हैं। उनकी शादी का रिसेप्शन जयपुर (Jaipur) के एक लग्जरी होटल में होने जा रहा है। जिसका कार्ड और डेट भी फाइनल हो गया है। वेडिंग रिसेप्शन कार्ड पर वेडिंग डेट से लेकर सभी फंक्शन की डिटेल्स दी गई है। टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने सगाई के बाद की फोटोज शेयर की और अपनी शादी का की जानकारी दी। इस वक्त सबसे चर्चित इस कपल का रिसेप्शन जिस होटल से होने जा रहा है, वह काफी लग्जरी और अंदर से खूबसूरत भी। होटल से बाहर का नजारा भी बेहद शानदार है। तस्वीरों में देखिए अंदर से कैसा दिखता है यह होटल और क्या है इसकी खूबियां..

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2022 9:36 AM IST

17
राजस्थान के इस लग्जरी होटल में होगा IAS टीना डाबी-प्रदीप गवांडे का रिसेप्शन, अंदर से दिखता है बेहद खूबसूरत

इस वक्त टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी की खूब चर्चा है। सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयां दी जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक टीना और प्रदीप की शादी 20 अप्रैल को होने जा रही है, वहीं वेडिंग रिसेप्शन 22 अप्रैल को है। वेडिंग कार्ड के अनुसार रिसेप्शन जयपुर के होटल हॉलिडे इन (Hotel Holiday INN) में होगा।

27

होटल हॉलिडे इन काफी लग्जरियस होटल है। इसकी ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट और स्टेशन से इसकी दूरी चंद मिनट की ही है। होटल हवा महल, जंतर-मंत, सिटी पैलेस जैसे टूरिस्ट प्लेस के पास ही है। यहां से बाहर का नजारा भी काफी शानदार दिखाई देता है।

37

होटल की कई सारी खूबियां हैं। यहां आने वालों को हर तरह की सुविधाएं मिल जाती हैं। नेचुरल ग्रीनरी इस होटल की सबसे बड़ी खासियत है। यहां फ्री वाई-फाई, इनसाइड और आउटडोर स्वीमिंग पूल, कॉकटेल लाउंज, स्पा, फिटनेस सेंटर, लग्जरी बफे जैसी सुविधाएं हैं।

47

इस होटल में काफी लग्जरी बफे भी है। यहां अंदर ही खाने-पीने के सभी सामान आसानी से उपलब्ध हैं। इंडियन फूड के साथ यहां कई अन्य देशों के खाने के सामान मिल जाते हैं। होटल का माहौल काफी अच्छा और पीसफुल है।  

57

होटल के अंदर मीटिंग एरिया, योगा करने की जगह, फॉरेन करंसी एक्सचेंज, स्टोरेज स्पेस, सेफ्टी बॉक्स डिपोजिट और मेडिकल इमरजेंसी जैसी सुविधाएं भी आसानी से मिल जाती हैं। यहां  बच्चों के खेलने के लिए भी काफी अरेंजमेंट है। किसी भी गेस्ट के साथ अगर चार बच्चे हैं और उनकी उम्र 12 साल तक की है तो वे किसी भी समय होटल में फ्री में खाना खा सकते हैं।
 

67

होटल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इस सुइट में एक रात ठहरने का किराया अलग-अलग कमरों के हिसाब से है। सिंगल बेड वाले रूम का किराया 6,305 रुपए से लेकर 6,790 रुपए तक है। इनमें डिनर, एक्स्ट्रा बेड, ब्रेकफास्ट और फैमिली रूम का चार्ज शामिल नहीं है। इसका चार्ज अलग से रहता है।
 

77

इस होटल में रुकने के लिए गेस्ट रूम और सुइट भी बुक कर सकते हैं। यहां दोों सुविधाएं मिलती है। गेस्ट रूम में फ्री वाई-फाई, आयरन, मीडिया हब, ई-सेफ, फ्री इन-रूम चाय और कॉफी मिनरल वाटर मिलता है। इसके साथ ही एलईडी टीवी, हेयर ड्रायर, इन-रूम मिनी बार, फंक्शन शावर की भी सुविधाएं मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें-जानिए कौन हैं प्रदीप गवांडे जिनके साथ जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रही हैं IAS टीना डाबी,शादी की डेट फाइनल!

इसे भी पढ़ें-टीना डाबी की सेकंड लव स्टोरी का सीक्रेट: तलाक से 4 महीने पहले शुरू, खुद बताया क्यों 13 साल बड़े प्रदीप को चुना


 

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos