जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) कैडर की UPSC 2016 टॉपर IAS टीना डाबी (Tina Dabi) प्रदीप गवांडे के साथ नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं। अप्रैल महीने में दोनों सात फेरे लेने जा रहे हैं। उनकी शादी का रिसेप्शन जयपुर (Jaipur) के एक लग्जरी होटल में होने जा रहा है। जिसका कार्ड और डेट भी फाइनल हो गया है। वेडिंग रिसेप्शन कार्ड पर वेडिंग डेट से लेकर सभी फंक्शन की डिटेल्स दी गई है। टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने सगाई के बाद की फोटोज शेयर की और अपनी शादी का की जानकारी दी। इस वक्त सबसे चर्चित इस कपल का रिसेप्शन जिस होटल से होने जा रहा है, वह काफी लग्जरी और अंदर से खूबसूरत भी। होटल से बाहर का नजारा भी बेहद शानदार है। तस्वीरों में देखिए अंदर से कैसा दिखता है यह होटल और क्या है इसकी खूबियां..