जयपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) के बेटे की शादी में शरीक होने के लिए शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह से देर रात तक से VVIP मेहमानों के आने का सिलसिला चलता रहा। देश के प्रमुख उद्योग घरानों सहित खिलाड़ी, राजनेता और फिल्मी सितारे वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए। रामबाग पैलेस में होने वाली इस शादी में बॉलीवुड सितारें, पॉलिटिशियन और बिजनेसमैन समेत बड़ी संख्या में सेलिब्रिटीज पहुंच रहे हैं। देखिए Photos..
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इस शादी में शामिल होने पहुंचे। एयरपोर्ट से गाड़ी में बैठकर सलमान सीधे होटल के लिए रवाना हुए।
213
सलमान खान के साथ एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी जयपुर पहुंची। शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा और बच्चों को मुंबई में छोड़ अकेले ही इस रॉयल वेडिंग का हिस्सा बनने जयपुर पहुंची।
313
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ जयपुर पहुंचे।
413
एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी इस रॉयल वेडिंग को अटेंड करने पहुंची। एयरपोर्ट पर उन्हें स्पॉट किया गया।
513
अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी इस शादी में शामिल होने जयपुर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता कपूर भी दिखाई दीं।
613
जाने माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) भी इस शादी का हिस्सा बन रहे हैं। रामबाग पैसेस होटल पहुंचर उन्होंने इसकी फोटो शेयर की।
713
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) पत्नी टीना अंबानी के साथ इस शादी में शरीक होने जयपुर पहुंचे।
813
अडाणी ग्रुप के चैयरमैन गौतम अडाणी (Gautam Adani) भी शादी में शामिल होने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे।
913
NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) भी प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी में शामिल होने फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे।
1013
NCP प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सूले भी प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी में शामिल होने जयपुर पहुंची। इस दौरान कई और नेता दिखाई दिए।
1113
दिग्गज नेताओं में मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (kamalnath) भी इस शादी में शामिल होने जयपुर पहुंचे।
1213
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) भी शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे।
1313
लोकसभा सांसद राजीव प्रताप रुढ़ी भी इस शादी का हिस्सा बनने जयपुर पहुंचे। इस दौरान उनका परिवार भी साथ रहा।