जयपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) के बेटे की शादी में शरीक होने के लिए शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह से देर रात तक से VVIP मेहमानों के आने का सिलसिला चलता रहा। देश के प्रमुख उद्योग घरानों सहित खिलाड़ी, राजनेता और फिल्मी सितारे वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए। रामबाग पैलेस में होने वाली इस शादी में बॉलीवुड सितारें, पॉलिटिशियन और बिजनेसमैन समेत बड़ी संख्या में सेलिब्रिटीज पहुंच रहे हैं। देखिए Photos..