बेटी बड़ी हुई, ग्रेजुएशन करने लगी तो हर पिता की तरह रतन के पिता का भी सपना था कि उनकी बेटी बैंक में जॉब करें लेकिन रतन का दिल तो बचपन से ही डांस, एक्टिंग और सिंगिग में बसता था। स्कूल और कॉलेज में वे इन एक्टिविटी में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेती थीं। 5 फीट 6 इंच की लड़की जब डांस या एक्टिंग करती तो लोगों को खूब पसंद आता था।