दरअसल, मिसाल कायम करने वाला यह नजारा झुंझुनूं जिले के मंड्रेला कस्बे के पास स्थित महती की ढाणी में सामने आया है। जहां पर मुंह दिखाई की रस्म में सास ने नई नवेली दुल्हन को सिक्कों से तोल दिया गया। मेहमानों ने जब यह स्वागत देखा तो वह हैरान रह गए। इतना ही नहीं बहू का ससुराल में इस अनोखे तरीके से स्वागत चर्चा का विषय बन गया।