बड़ी किस्मत वाली निकली ये दुल्हन, जिसका वेलकम देख पूरा इलाका रह गया हैरान: दिल छू लेने वाला था वो यादगार पल

Published : Feb 22, 2022, 06:21 PM IST

चुरू (राजस्थान). जब दुल्हन अपने बाबुल के घर से विदा होकर ससुराल जाती है तो पूरे रास्ते वह यही सोचती रहती है कि उसके ससुराल वाले कैसे होंगे, उसकी आने वाली जिंदगी कैसे गुजरेगी। लेकिन राजस्थान के चुरू से एक ऐसा दिल खुश कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे जान हर दुल्हन यही कह रही हैं कि उसके ससुराल वाले भी ऐसे ही होने चाहिए। क्योंकी यहां पर एक दुल्हन का ऐसे अनूठे अंदाज में वेलकम किया की खुशी से उसके आंसू भर आए। उसे भगवान की तरह सिक्कों से तोला गया। देखिए उस यादगार मूवमेंट की तस्वीरें...  

PREV
15
बड़ी किस्मत वाली निकली ये दुल्हन, जिसका वेलकम देख पूरा इलाका रह गया हैरान: दिल छू लेने वाला था वो यादगार पल

दरअसल, मिसाल कायम करने वाला यह नजारा झुंझुनूं जिले के मंड्रेला कस्बे के पास स्थित महती की ढाणी में सामने आया है। जहां पर मुंह दिखाई की रस्म में सास ने नई नवेली दुल्हन को सिक्कों से तोल दिया गया। मेहमानों ने जब यह स्वागत देखा तो वह हैरान रह गए। इतना ही नहीं बहू का ससुराल में इस अनोखे तरीके से स्वागत चर्चा का विषय बन गया। 
 

25

बता दें कि घड़सीराम इंदौरिया के बेटे योगेश की शादी मांडेडी हरियाणा में पूनम से हुई थी। सोमवार दोपहर को पूनम अपने पिता के घर से विदा होकर पहली बार ससुराल आई थी। जहां सास राजबाला ने उसको मुंह दिखाई में 20 हजार रुपए के सिक्के लेकर आई और अपनी बहू को इन सिक्कों से तोल दिया गया।

35

बहू का शानदार स्वागत करने वाली सास राजबाला ने बताया कि वह अपनी बहू के स्वागत सबसे हटकर करना चाहती थी। जिसे बहू के अलावा और भी कई लोग याद रखें। इसलिए मुझे सिक्कों से तोलने का ख्याल आया और ऐसा कर दिया। सास ने बताया कि वह बहू नहीं एक बेटी को अपने घर लेकर आए हैं। जिस तरह हमारी बेटी दूसरे घर विदा होकर आती है, ठीक उसी तरह वह भी हमारी बेटी है।

45

वहीं दुल्हन पूनम ने जब अपना इस तरह भव्य स्वागत देखा तो उसकी आंखों से आंसू निकल पड़े। पूनम कहा कि इस अनोखे स्वागत को वह उम्र भर याद रखेगी। सोशल मीडिया पर बहू के इस तरह के स्वागत की तस्वीरों और विडियो भी वायरल हो रहे हैं।
 

55

बता दें कि कुछ दिन पहले भी झुंझुनूं जिले में एक सास ने अपनी बहू का ऐसा ही शानदार स्वागत किया था। जहां एक सास ने अपनी नई-नवेली दुल्हन यानि बहू को मुंह दिखाई में  11 लाख रुपए की कार गिफ्ट की थी। वहीं ससुर ने दहेज के रुप में महज एक रुपया और नारियल लिया था। ऐसी मिसाल पेश की, जिसकी तारीफ हर कोई करते नहीं थक रहा है। 

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories