कोटा : नए साल में राजस्थान (Rajasthan) की कोचिंग सिटी कोटा कैटल फ्री हो जाएगा। पशुपालकों के लिए बनाई जा रही प्रदेश की पहली कॉलोनी का काम करीब-करीब पूरा हो गया है। देवनारायण आवासीय योजना के तहत किए जा रहे काम में पशुपालकों को प्राकृतिक माहौल के बीच हाईटेक सुविधाएं इस कॉलोनी में दिया गया है। शहर की सड़कें पशु मुक्त हों, पशुपालक सम्मानजनक जीवन जी सकें, इस उम्मीद के साथ 300 करोड़ की लागत से इस योजना की शुरुआत की गई है। इस कॉलोनी की बात करें तो यहां करीब 15 हजार मवेशियों के रहने के व्यवस्था की गई है। आइए आपको बताते हैं गाय-भैंसों की इस पहली हाईटेक सिटी बारें में...