सार

मां ने पैदा होने के बाद ही अपनी बच्ची को कुत्तों के बच्चों के साथ पैरावट में फेंककर चली गई। बच्ची के शरीर पर एक कपड़ा भी नहीं था। खुले बदन बच्ची रातभर कुत्तों के बच्चों के साथ पड़ी रही। कुत्तों ने रातभर बच्ची को कुछ नहीं किया बल्कि उसे पूरी तरह से सुरक्षित रखा।

मुंगेली : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) के मुंगेली (Mungeli) जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है। जहां एक कलयुगी की मां ने अपने एक दिन के नवजात को पैरावट में पिल्लों के पास मरने के लिए छोड़ दिया है। इस दौरान पूरी रात एक कुतिया ने अपने बच्चे की तरह उस नवजात को पाला है। नवजात पर जब लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को इसकी सूचना दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को चाइल्ड केयर पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की।

क्या है पूरा मामला
सारिसताल में बेरहम मां ने पैदा होने के बाद ही अपनी बच्ची को कुत्तों के बच्चों के साथ पैरावट में फेंककर चली गई। बच्ची के शरीर पर एक कपड़ा भी नहीं था। खुले बदन बच्ची रातभर कुत्तों के बच्चों के साथ पड़ी रही। कुत्तों ने रातभर बच्ची को कुछ नहीं किया बल्कि उसे पूरी तरह से सेफ रखा। ग्रामीणों ने बच्ची को देख इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद बच्चे को लोरमी स्थित चाइल्ड केयर में शिफ्ट किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद इसे मुंगेली रेफर कर दिया गया है। 

कौन है बच्ची की मां तलाश जारी
हालांकि बच्ची की मां कौन है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है। इसके साथ ही किसी के खिलाफ अभी तक कोई केस भी दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अच्छी बात रही कि कुत्तों ने उसे किसी तरह का चोट नहीं पहुंचाया है। मामले की जांच की जा रही है। कोशिश की जा रही है कि बच्ची की मां का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके। सच्चाई सामने आने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

गांव में चर्चाओं का दौर
वहीं बच्ची के सही सलामत मिलने पर गांव में चर्चाओं का दौर जारी है। कोई कुत्तों में इंसानियत की बात कह रहा है तो कोई बच्ची की मां को कोस रहा है। गांव वालों का कहना है कि सुबह उनकी नजर सही वक्त पर बच्ची पर पड़ गई। कड़ाके की ठंड में बच्ची रात भर वहीं पड़ी रही। हालांकि बच्ची की मां कौन है, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। उनका कहना है कि मां के मिलने पर उस पर कड़ी कार्रवाई हो।

इसे भी पढ़ें-बदला लेने वाले बंदर: कुत्तों ने ऐसी क्या गलती की, जिससे बंदरों ने 80 पिल्लों को मौत के घात उतार दिया

इसे भी पढ़ें-नहीं देखी होगी ऐसी शादी: पैराग्लाइडिंग से एंट्री लेने वाली थी दुल्हन..तभी बदली किस्मत और 5 मिनट बदल गया दूल्हा