यह दर्दनाक घटना जयपुर के कानोता बांध के पास की बताई जाती है, जहां पर उफनते नाले की पुलिया पार कर रही बोलेरो पानी के तेज बहाव में बह गई। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने गाड़ी चालक को पुल पार करने से काफी मना किया था, लेकिन वह नहीं माना और गाड़ी ले जाने लगा। देखते ही देखते गाड़ी डूबने लगी और उसमें बैठे 6 लोग पानी में फंस गए। तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन प्रॉपर्टी डीलर रामप्रताप, उनकी पत्नी और 2 वर्षीय पौत्र की मौत हो गई।