मौत को सामने देख भी नहीं माना युवक, कुछ ही सेकंड्स में डूब गई कार..और चली गई पति-पत्नी पोते की जान

जयपुर (राजस्थान). राजधानी जयपुर में शुक्रवार को इस कदर मूसलाधार बारिश हुई कि पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए। पिंक सिटी जलमग्न हो गई और सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सड़कें नदियां बन गईं, बाजार-बस्तियां सब डूबी-डूबी नजर आने लगीं। पानी के तेज बहाब में सैकड़ों गाड़ियां बह गईं। इसी बीच एक उफनते नाले में बोलेरो कार बह गई, जिसमें पति-पत्नी और उनके एक पोते की मौत हो गई। दरअसल, पिंक सिटी में बारिश का सिलसिला शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे जो शुरू हुआ और दोपहर तक चलता रहा। धीरे धीरे इस बारिश ने ताबही का रूप धारण कर लिया। आलम यह था कि निचले इलाकें में बने कई घर डूबने लगे, लोगों को अपनी जान बचाने के लिए छतों पर चढ़ना पड़ा।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 15, 2020 8:36 AM IST / Updated: Aug 15 2020, 02:25 PM IST

18
मौत को सामने देख भी नहीं माना युवक, कुछ ही सेकंड्स में डूब गई कार..और चली गई पति-पत्नी पोते की जान


यह दर्दनाक घटना जयपुर के कानोता बांध के पास की बताई जाती है, जहां पर उफनते नाले की पुलिया पार कर रही बोलेरो पानी के तेज बहाव में बह गई। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने गाड़ी चालक को पुल पार करने से काफी मना किया था, लेकिन वह नहीं माना और गाड़ी ले जाने लगा। देखते ही देखते गाड़ी डूबने लगी और उसमें बैठे 6 लोग पानी में फंस गए। तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन प्रॉपर्टी डीलर रामप्रताप, उनकी पत्नी और 2 वर्षीय पौत्र की मौत हो गई। 

28


जैसे ही बोलेरे कार सड़क से फिसलकर नाले में गिरी तो लोग उनको बचाने के लिए कूद पड़े और एनडीआरफ की टीम को सूचित कर बुलाया। आधे घंटे की मशक्कत कर लोगों ने बोलेरो में फंसे परिवार को निकाल तो लिया। लेकिन कार चला रहे रामप्रताप और उनकी पत्नी पारी देवी व 2 वर्षीय पोते कान्हा की मौत हो गई। 

38

तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह बोलेरो पानी के तेज बहाव में पुलिया से नीचे आकर बहने लगी। गाड़ी के अंदर पानी भर गया था, जिसके चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हलांकि अच्छी बात यह है कि गाड़ी में से तीन लोगों को बचा लिया गया है।

48

पिंक सिटी में बारिश इस कदर अपना कहर बरपा रही थी कि  लोग अपने घर के बाहर खड़े बहने लगे थे। तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह लोग तेज बहाव के बीच एक दूसरे को बचाते दिख रहे हैं।

58


इस मूसलाधार बारिश में कई दर्जनों दुकानें पानी में डूब गईं। सड़कें तालाब की तरह नजर आने लगे। यह तस्वीर जयपुर के गणपति प्लाजा की एक कपड़े की दुकान की है, जहां उसमें इस तरह से पानी घुस गया।
 

68

बाजार और दफ्तर के सामने खड़ी कारें पानी के तेज बहाव में बह गईं। यह नजारा आप इस तस्वीर में देख सकते हैं।

78

जयपुर शहर में दोपहर 1 बजे तक 175 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार इससे पहले 2012 में भी 22 अगस्त को भारी बारिश हुई थी, तब जयपुर में 175 एमएम बारिश दर्ज की गई थी।
 

88

निचले इलाकों में बने मकानों और दुकानों में पानी घुस गया। आलम यह था कि घंटों सड़कों पर जाम लगा रहा है। जो जहां पर था वह वहीं पर फंसा रहा। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos