ये हैं देश के रेलवे मिनिस्टर: 8 महीने बाद पहुंचे घर, मुलाकात का टाइम कम था तो पिता ने थमा दी चिट्टी

Published : Oct 03, 2021, 02:14 PM ISTUpdated : Oct 03, 2021, 02:35 PM IST

जोधपुर (राजस्थान).. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) टीम में केंद्रीय रेल मंत्री (Rail Minister) बनने के बाद अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) पहली बार अपने अपने घर जोधपुर पहुंचे। शहरवासियों ने उनके स्वागत में पलकपावड़े बिछा दिए। जगह-जगह पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। जैसे ही मंत्री जी कार से उतरकर अपने घर की चौखट पर पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले अपनी मां के पैर छुए। इस दौरान वह भावुक हो गए। मां ने इसके बाद तिलक लगाकर बेटे को अंदर प्रवेश करवाया। देखिए कैसे मां के गले लगते ही भावुक हो गए रेल मंत्री...

PREV
15
ये हैं देश के रेलवे मिनिस्टर: 8 महीने बाद पहुंचे घर, मुलाकात का टाइम कम था तो पिता ने थमा दी चिट्टी

दरअसल, अश्वनी वैष्णव पूरे 8 महीने के बाद घर लौटे हैं। एयरपोर्ट से रेल मंत्री सीधे अपने पेतृक आवास महावीर कॉलोनी पहुंचे। जहां पर पिता दाऊलाल वैष्णव ने बेटे के वेलकम के लिए घर से लेकर मुख्य रोड तक की जोरदार सजावट कर रखी थी। हर कोई अपने चहेते नेता को देखना चाहता था। 

25

रेल मंत्री के चाहने वाले इतने थे कि माता-पिता से मुलाकात का समय ही कम पड़ गया। क्योंकि वह एक दिन के लिए ही यहां पर आए हुए थे। पिता को बेटे को बताने के लिए बहुत सारी बातें थीं, लेकिन समय ही कम था, ऐसे में उन्होंने मंत्री बेटे के लिए एक चिट्टी दी और कहा इसमें मैंने अपनी सारी बातें लिखी हुई हैं, जब वक्त मिले तो पढ़ लेना। हालांकि पिता ने बेटे के आग्रह पर यह लेटर पढ़कर सुनाया। जिसमें उन्होंने लिखा था कि जो जिम्मेदारी मिली है उसे ईमानदारी से निभाना।
 

35

मां ने देखते ही अपने मंत्री बेटे को गले लगा लिया। जैसे ही  वैष्णव मां से गले लगे तो वह भावुक हो गए। किसी तरह उन्होंने नम आंसुओं से खुद और अपनी मां को संभाला। लेकिन जब मां अलग हुई और फिर बेटा का गाल चूमने लगीं तो वहां पर मौजूद लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो वह भी भावुक हो गए।

45

 बता दें कि घर पहुंचने के कुछ देर बाद उन्होंने मीडिया से बात की, उन्होंने कहा कि शिक्षा तो स्कूल से मिल जाती है, लेकिन संस्कार माता-पिता से ही मिलते हैं। आज में जो कुछ हीं उन्हीं के अच्छे संस्कार और आर्शीवाद से हूं। आज में समय निकालकर अपने परिवार से मिलने के लिए आया हूं। ऐसे में मेरा भावुक हो जाना स्वभाविक है।

55


तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं जब रेल मंत्री अपने घर जोधपुर पहुंचे तो उनकी मां ने बेटा का इस तरह से तिलक लगाकर स्वागत किया। इस मौके पर परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।

Recommended Stories