राजस्थान के बीकानेर में बड़ा हादसा: भरभराकर गिरा मकान, मलबे में दबने से 3 मजदूरों की मौत

Published : Jun 20, 2021, 08:28 PM IST

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहां अवैध रूप से बन रही एक बिल्डिंग भरभराकर अचानक गिर गई। इसमें काम करने वाले 9 मजदूर मलबे में दब गए। जिसमें से तीन की मौके पर मौत हो गई। वहीं 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PREV
14
राजस्थान के बीकानेर में बड़ा हादसा: भरभराकर गिरा मकान, मलबे में दबने से 3 मजदूरों की मौत

एक दिन पहले ही शुरू हुआ था मकान का काम
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा रविवार शाम करीब  गंगाशहर थाना क्षेत्र में हुआ। बता दें कि पेट्रोल पंप के पास बनी इस बिल्डिंग की पहली मंजिल बनी हुई थी। एक दिन पहले से ही इसकी दसरी मंजिला का काम चल रहा था। लेकिन एक दिन बाद ही यह हादसा हो गया। जैसे ही लोगों ने बिल्डिंग को गिरते देखा तो आसपास के लौक दौड़कर मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक लोगों को मलबे से निकाल पाते तीन की मौत हो चुकी थी।

24

मौके पर मौजूद तमाम बड़े अफसर
हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासन तमाम बड़े अफसर मौके पर पहुंचे। जिसक बाद JCB की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अब तक सभी मजदूरों को निकाल लिया गया है। लेकिन एक की खोज फिलहाल जारी है।
 

34

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
पुलिस ने घायल मजदूरों को पीबीएम अस्पताल में एडमिट कराया गया है। वहीं मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं। फिलहाल घनटा स्थल पर अफर-तफरी का माहौल बना हुआ है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बड़ी संख्या में लोग हंगाम करने में जुटे हुए हैं।

44

सभी बिहार के रहने वाले हैं
बता दें कि हादसे के शिकार हुए सभी मजदूर मूल रूप से बिहार के रहन वाले हैं। हादसे में जो युवक घायल हुए हैं उनके नाम  28 साल के चुन्नीलाल, 30 साल के इरशाद, 22 साल के फिरोज, 30 साल के अर्जुन और मो. रफीक शामिल हैं।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories