ऐसा ही एक हादसा तीन दिन पहले राजस्थान के झुंझुनूं में हुआ था। जहां खेल के दौरान मिट्टी ढहने से तीन बच्चों की मौत हो गई। चार बच्चे मिट्टी के टीले के नीचे सुरंगनुमा घर बनाकर खेल रहे थे, तभी अचानक मिट्टी ढह जाने से चारों बच्चे उसमें दब गए। एक को डॉक्टरों ने बचा लिया, जबकि तीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिनकी पहचना प्रिंस (10 साल) , निशा (8 साल), कृष्ण सैनी (8 साल) के रूप में हुई थी।