पलभर में 8 लोगों की दर्दनाक मौत, शादी के बाद खून से सने दूल्हा-दुल्हन चीखते रहे और निकल गए प्राण


चित्तौड़गढ़ (राजस्थान). अक्सर हादसों की वजह से शादियों की खुशी में मातम की चीखों की खबरें आती रहती हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला  दर्दनाक हादसा राजस्थान के चितौड़गढ़ में हुआ, जिसमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 11 लोग इस एक्सीडेंट में गंभीर रुप से घायल होने की खबर है। इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2020 5:24 AM IST

15
पलभर में 8 लोगों की दर्दनाक मौत, शादी के बाद खून से सने दूल्हा-दुल्हन चीखते रहे और निकल गए प्राण


दरअसल, यह भीषण हादसा चित्तौड़गढ़ जिले के सादलखेड़ा में शनिवार देर रात हुआ। जहां तेज रफ्तार जीप एक कंटेनर में घुस गई। हादसे की जानकारी लगते आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तो वहां का भयानक मंजर देखकर हैरान थे। नव-नवेले दूल्हा दुल्हन खून से लथपथ हालत में बुरी तरह चीख रहे थे। किसी तरह घायलों को जीप और कंटेनर से निकाला गया।

25


दरअसल, यह भीषण हादसा चित्तौड़गढ़ जिले के सादलखेड़ा में शनिवार देर रात हुआ। जहां तेज रफ्तार जीप एक कंटेनर में घुस गई। हादसे की जानकारी लगते आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तो वहां का भयानक मंजर देखकर हैरान थे। नव-नवेले दूल्हा दुल्हन खून से लथपथ हालत में बुरी तरह चीख रहे थे। किसी तरह घायलों को जीप और कंटेनर से निकाला गया।

35


पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को रतलाम जिले के अलावा गांव के रहने वाले तीनों जोड़े परिवार समेत देव दर्शन के लिए श्री सांवलिया सेठ के मंदिर गए थे। जिसमें एक शादी 11 दिसंबर को तो वहीं दूसरी शादी 7 दिसंबर को हुई थी। क्रूजर सवार सभी लोग अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान जीप बेकाबू होकर कंटेनर में घुस गई। 
 

45


राहगीरों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कंटेनर जीप को सड़क पर 20 मीटर घसीटता चला गया। जिसके बाद जीप सड़क से उतर गहरी खाई में गिर गई। जिससे जीप सवार 17-18 लोग जीप और ट्रेलर के नीचे दब गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका। इनमें से 5 शव बुरी तरह पिचक गए थे।

55

हादासा इतना भयानक था कि जीप की पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। जेसीबी मशीन से उसे बाहर निकालना पड़ा। इस हादसे में एक दूल्हे के पिता और बहन की मौत हो गई।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos