दरअसल, यह भीषण हादसा चित्तौड़गढ़ जिले के सादलखेड़ा में शनिवार देर रात हुआ। जहां तेज रफ्तार जीप एक कंटेनर में घुस गई। हादसे की जानकारी लगते आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तो वहां का भयानक मंजर देखकर हैरान थे। नव-नवेले दूल्हा दुल्हन खून से लथपथ हालत में बुरी तरह चीख रहे थे। किसी तरह घायलों को जीप और कंटेनर से निकाला गया।