जालोर (राजस्थान). कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है, जिसकी चपेट में आने से हाजरों की जिंदगियां रोजाना खत्म हो रही हैं। सबकुछ जानने के बावजूद भी कुछ लोग इसे हल्के में लेते हुए लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसा ही एक दुखद घटना राजस्थान के जालोर से सामने आई है, जहां कोविड गाइडलाइन को ताक पर रखते हुए शादी की गई। परिणाम यह हुआ विवाह के दूसरे दिन ही दूल्हा संक्रमित हो गया और एक सप्ताह के अंदर उसकी मौत हो गई।