दावा: राजस्थान में महिला को 10 मिनट में लगा दी 2 बार वैक्सीन, देश का ऐसा पहला मामला..जानिए फिर क्या हुआ

दौसा (राजस्थान). भारत में कहर बरपा रही कोरोना वायरस की दूसरी लहर में लाखों लोगों की मौत हो गई। संक्रमण के खतरे से बचने के लिए करोड़ों नौजवानों को वैक्सीन लगवाने घंटो इंतजार करने पड़ रहा है। फिर भी उनको कोई स्लॉट नहीं मिल पा रहा है। लेकिन राजस्थान के दौसा जिले से टीकाकरण के दौरान लापरवाही का ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जो शायद पूरे देश में पहला ही होगा। यहां एक महिला को 10 मिनट के अंदर ही वैक्सीन की दो डोज लगा दी गई। जानिए क्या है पूरा मामला...

Asianet News Hindi | Published : May 29, 2021 8:20 AM IST / Updated: May 29 2021, 02:10 PM IST

15
दावा: राजस्थान में महिला को 10 मिनट में लगा दी 2 बार वैक्सीन, देश का ऐसा पहला मामला..जानिए फिर क्या हुआ

दरअसल, वैक्सीनेशन में लापरवाही की यह घटना दौसा जिले के एक टीकाकरण केंद्र पर शुक्रवार को देखने को मिली है। जहां खेरवाल गांव की 43 वर्षीय किरण शर्मा पति रामचरण शर्मा और अपनी बेटी के साथ कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंगल बर्सी में बने सेंटर पहुंची हुई थी। जहां बुजुर्गों को ऑफलाइन वैक्सीन लगाई जा रही थी।
 

25

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही महिला वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची तो वहां पर मौजदू हेल्थकर्मी ने उसे टीका लगा दिया। तब आधार कार्ड की कॉपी लेने वाली महिला कर्मचारी वहां नहीं थी। इसके कुछ देर बाद आधार कार्ड की जांच शुरू की गई और दूसरी एएनएम ने किरण के उसी हाथ पर वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी। 

35

टीका लगवाने के बाद जब पति-पत्नी और बेटी वापस अपने घर पहुंचे तो किरण ने बताया कि उसे दो टीके लगे थे। यह सुनते ही पति रामचरण शर्मा और परिवार के सभी लोग चौंक गए और कहने लगे यह नहीं हो सकता। लेकिन पत्नी ने कहा दोनों डोज दो अलग-अलग लोगों ने लगाए हैं एक ही हाथ पर। 

45

महिला को एक ही दिन दो डोज लगने पर परिजनों को चिंता सतानी लगी। पता नहीं अब क्या होगा। किरण 10 मिनट में दो डोज लगने से किरण शर्मा घबराई हुई थीं। पूरी रात नींद नहीं आई। हालांकि शुक्रवार की दोपहर से लेकर शनिवार की सुबह तक महिला में किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं दिखाई दिया।

55

जब मामला मीडिया तक पहुंचा तो वैक्सीनेशन सेंटर के कर्मचारी कहने लगे कि उन्होंने किसी को भी दो बार डोज नहीं लगाई है। वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ नीलम मीणा ने बताया कि इस पूरे मामले में जब जां गई तो पता चला कि किरण शर्मा को एक ही बार वैक्सीन लगाई गई है। उन्हें कोई गलतफहमी हुई है। हां यह जरुर है कि सुई जरा सी पिंच की तो उन्हें बल्ड आ गया था, इसलिए कुछ देर बाद वैक्सीन लगाई। लेकिन महिला ने जो  आपबीती सुनाई उससे यह लग रहा है कि उसे दो बार वैक्सीन लगाई गई है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos