दरअसल, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को गुरुवार के दिन धौलपुर के लोगों ने घोड़े पर बिठाकर बैंडबाजों के साथ नाच-गाकर विदाई दी। एसपी महोदय घोड़ी पर चले जा रहे थे, लोग उनके ऊपर फूल बरसा रहे थे। जिस वक्त यह समारहो चल रहा था, उस दौरान वहां पर उनके चाहने वालों के अलावा जिले के सभी थानों की पुलिस वहां पर मौजूद थी। सभी की आंखें नम थीं, कोई नहीं चाह रहा था, कि यह युवा अफसर उनके बीच से जाए। लेकिन, तबादला के चलते जाना पड़ा।