IPS 'सिंघम' का हुआ ट्रांसफर तो रो पड़े लोग, घोड़ी पर बैठाकर बैंड-बाजों के साथ अनोखे अंदाज में दी विदाई


धौलपुर (राजस्थान). चंबल के बीहड़ों से डकैतों का सफाया करने वाले एसपी राजस्थान के युवा आईपीएस मृदुल कच्छावा का ट्रांसफर हो गया है। लोग उनको धौलपुर के सिंघम के नाम से पुकारते हैं। उनके चाहने वालों ने एसपी साहब को ऐसी विदाई की लोगों की आंखों से आंसू निकल पड़े। उनको अपने शहर से विदाई देते वक्त हर कोई भावुक हो गया। जनता ने उनको रोकने की भरपूर कोशिश की, लेकिन सरकारी सिस्टम के चलते उनका तबादला धौलपुर से करौली कर दिया गया।

Asianet News Hindi | Published : Jul 10, 2020 9:38 AM
18
IPS 'सिंघम' का हुआ ट्रांसफर तो रो पड़े लोग, घोड़ी पर बैठाकर बैंड-बाजों के साथ अनोखे अंदाज में दी विदाई

दरअसल, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को गुरुवार के दिन धौलपुर के लोगों ने घोड़े पर बिठाकर बैंडबाजों के साथ नाच-गाकर विदाई दी। एसपी महोदय घोड़ी पर चले जा रहे थे, लोग उनके ऊपर फूल बरसा रहे थे। जिस वक्त यह समारहो चल रहा था, उस दौरान वहां पर उनके चाहने वालों के अलावा जिले के सभी थानों की पुलिस वहां पर मौजूद थी। सभी की आंखें नम थीं, कोई नहीं चाह रहा था, कि यह युवा अफसर उनके बीच से जाए। लेकिन, तबादला के चलते जाना पड़ा।

28

जिला पुलिस अधीक्षक एक स्वच्छ छवि व कर्मठ व्यक्तित्व के धनी हैं। वह हर पल सबकी मदद करते थे, सभी को अपना समझत बराबरी का इंसाफ दिलाते थे। अब ऐसे में जब यह इंसान लोगों के बीच से उनको छोड़कर दूर जा रहा था तो कहीं ना कहीं यह तो खलता है।

38

मृदुल कच्छावा का नाम सुनते ही जिले के सभी बदमाश कांपते थे, उन्होंने अपने कार्यकाल में कई इनामी बदमाशों और दस्युओं को जेल पहुंचाया। महज 11 माह में 44 डकैतों को पकड़ लिया गया है।

48

लॉकडाउन के दिनों भी धौलपुर एसपी की डकैतों के खिलाफ कार्रवाई जारी रही। जिसके चलते कईयों ने तो सरेंडर कर दिया तो कई को पकड़ लिया गया। शायद इसी वजह से आज उनकी विदाई में धौलपुर शहर के लोगों के आंसू निकल रहे हैं।
 

58

बता दें कि अफसर मृदुल कच्छावा ने  भारतीय सिविल सेवा परीक्षा-2014 में पास की थी। उन्होने देश में 216वीं रैंक हासिल कर अपने जिले बीकानेर के साथ  पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है। 
 

68

बताया जाताहै कि एसपी और राजस्थान के युवा आईपीएस मृदुल कच्छावा को घुड़सवारी का काफी शौक है, इसलिए उनके चाहने वालों ने भी उनकी विदाई घोड़ी पर बिठाकर की।

78

अपने पत्नी और जुड़वा बच्चों के साथ युवा आईपीएस मृदुल कच्छावा। 

88

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एसपी अफसर मृदुल कच्छावा के कितने चाहने वाले हैं। लोगों ने नाचते-गाते हुए उनको विदाई दी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos