धौलपुर (राजस्थान). चंबल के बीहड़ों से डकैतों का सफाया करने वाले एसपी राजस्थान के युवा आईपीएस मृदुल कच्छावा का ट्रांसफर हो गया है। लोग उनको धौलपुर के सिंघम के नाम से पुकारते हैं। उनके चाहने वालों ने एसपी साहब को ऐसी विदाई की लोगों की आंखों से आंसू निकल पड़े। उनको अपने शहर से विदाई देते वक्त हर कोई भावुक हो गया। जनता ने उनको रोकने की भरपूर कोशिश की, लेकिन सरकारी सिस्टम के चलते उनका तबादला धौलपुर से करौली कर दिया गया।