महिला कांस्टेबल को नहीं मिली छुट्टी, थाने में हुई हल्दी की रस्म..लेडी पुलिस बनी सहेली और भाभी-बहनें

 महिला कांस्टेबल आशा देवी कोतवाली थाने में तैनात है। जिसकी शादी 30 अप्रैल को होने वाली है। लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच उसकी ड्यूटी लॉकडाउन में लगाई गई है। जब उसे हल्दी की रस्म के लिए छुट्टी नहीं मिली तो थाने के महिला स्टाफ ने ही परिवार की तरह उसे हल्दी लगाई और मंगल गीत गाकर बधाई दी।

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2021 12:08 PM IST / Updated: Apr 23 2021, 05:39 PM IST
14
महिला कांस्टेबल को नहीं मिली छुट्टी, थाने में हुई हल्दी की रस्म..लेडी पुलिस बनी सहेली और भाभी-बहनें


थाने में महिला पुलिस ने गाए मंगल गीत
दरअसल, हिराता गांव की रहने वाली महिला कांस्टेबल आशा देवी कोतवाली थाने में तैनात है। जिसकी शादी 30 अप्रैल को होने वाली है। लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच उसकी ड्यूटी लॉकडाउन में लगाई गई है। जब उसे हल्दी की रस्म के लिए छुट्टी नहीं मिली तो थाने के महिला स्टाफ ने ही परिवार की तरह उसे हल्दी लगाई और मंगल गीत गाकर बधाई दी।
 

24


फर्ज की खातिर कभी पीछे नहीं हटती है कांस्टेबल
थानाधिकारी दिलीपदान ने बताया कि शुक्रवार से कांस्टेबल आशा की छुट्‌टी मंजूर हो गई है। वह हल्दी की रस्म के बाद अपने घर के लिए रवाना भी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आशा कभी अपने फर्ज की खातिर पीछे नहीं हटती है। उसे थाने के सभी स्टाफ ने बधाई देकर दुल्हन बनने के लिए विदा किया है।

34


बता दें कि थाने के सभी मेल-फीमेल स्टाफ ने हल्दी की इस रस्म के दौरान डांस भी किया। साथ कांस्टेबल को कुर्सी पर बैठाकर झूला झुलाया गया।
 

44

तस्वीर में देखिए थानाधिकारी दिलीपदान से लेकर थाने का सभी स्टाफ कांस्टेबल आशा के साथ फोटो खिंचवले हुए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos