दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट प्रतापगढ़ जिले के सुहागपुरा क्षेत्र में बुधवार तड़के करीब रात 4 बजे हुआ। हादसे की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची, जहां कार सवार लोगों को गाड़ी के नीचे से निकालकर अस्पताल लेकर लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उनको देखते सभी को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में मारे गए लोगों में बांसवाड़ा के सर्किल इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह पत्नी समेत दोस्त दिनेश यादव नाम के शख्स और उनकी पत्नी भी शामिल है। पुलिस ने हादसे के बाद ट्रोला चालक को हिरासत में ले लिया है।