एक चाहत में दर्दनाक मौत मर गए बचपन के 6 दोस्त, 5 माह बाद निकले थे घूमने..मरते वक्त भी नहीं छोड़ा साथ

नागौर/फतेहाबाद. राजस्थान में दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। जहां मार्बल से भरा एक ट्रक कार पर पलट गया, इस दर्दनाक हादसे में कार सवार 6 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पहुंची पुलिसने मृतकों को शव बरामद कर उनकी पहचान की। सभी मृतक हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 23, 2020 11:16 AM / Updated: Jul 23 2020, 06:10 PM IST
14
एक चाहत में दर्दनाक मौत मर गए बचपन के 6 दोस्त, 5 माह बाद निकले थे घूमने..मरते वक्त भी नहीं छोड़ा साथ

दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट बुधवार रात को नागौर जिले में झाड़ेली गांव के बाइपास पर हुआ। बताया जा रहा है कि यह हादसा गाय को बचाने के चलते हुआ है। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक और कार की भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक बैलेंस खोकर कार पर जा पटला। कार के पूरे तरह से परखच्चे उड़ गए। 

24


राहगीरों ने बताया कि हादासा इतना जबरदस्त था कि मृतकों के शवों को पुलिस को निकालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। 3 क्रेनों और एक जेसीबी को लाशें निकालने में करीब 4 से 5 घंटे का समय लग गया। कार के पूरे तरह से परखच्चे उड़ गए। 

34

पुलिस के मुताबिक, पांच मृतक हरियाणा के फतेहाबाद और एक हिसार का रहने वाला था। जिसमें दो तो आपस में सगे भाई बताए जा रहे हैं। सभी आपस में दोस्त थे, वह 5 महीने बाद पहली बार एक साथ निकले थे। बुधवार दोपहर 12 बजे  अपने घर पर जोधपुर घूमने का बोलकर गए थे, लेकिन उनको क्या पता था कि यह उनकी आखिरी मुलाकत होगी। मृतकों की उम्र 35 से 40 वर्ष के करीब बताई जा रही है। 

44


हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन बिलखते हुए किड़दान से नागौर के लिए रवाना हो गए हैं। साथ ही घटना स्थल पर कलेक्टर-एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos