10 तस्वीरों में देखिए राजस्थान में कैसे कहर बरपा रही बारिश, तबाही में भी दिखे खूबसूरत नजारे...


जयपुर. मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में बारिश अपना कहर बरपा रही है। रविवार शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। सोमवार सुबह 8 बजे तक बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों में 132 मिमी पानी बरस चुका है। प्रदेश के राणाप्रताप सागर बांध, गांधी सागर बांध, काली सिंध और माही बांध से पानी छोड़ा गया है। कई गांवों में पानी भर चुका है, पुलिस और एसडीआरफ टीम लोगों को  बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगी हुई है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2020 8:17 AM IST

110
10 तस्वीरों में देखिए राजस्थान में कैसे कहर बरपा रही बारिश, तबाही में भी दिखे खूबसूरत नजारे...


बता दें कि पिछले कई दिनों से राजस्थान में बारिश का सिलसिला चल रहा है। रविवार के दिन कोटा और जोधपुर  शहर में झमाझम बारिश हुई। प्रदेश के अधिकतर जिलों में साल 2020 का औसत बारिश का आंकड़ा पूरा हो चुका है। (फोटो दैनिक भास्कर)

210

यह तस्वरी राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की है, जहां हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। निचले इलाकों में बने लोगों के घरों में पानी भराना शुरू हो चुका है। कई तो पूरी तरह से डूब चुके हैं।

310


बारिश के दौर में यह सुंदर तस्वीर रावतभाटा के गांधीसागर बांध की है, जहां इस समय 16 गेट खोलकर पानी निकाला गया।
 

410


बारिश के करह की यह तस्वीर पाली की है, जहां सवंतपुरा में नदी के तेज बहाव में एक कार फंस गई। 

510

बारिश के बीच यह सुंदर तस्वीर बांसवाड़ा के माही बांध की है, जहां रविवार सुबह  बांध के गेट 6 मीटर तक खोले गए। गेट खोलने के चलते सड़कों पर पानी भर गया जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

610


यह तस्वीर भी बांसवाड़ा माही बांध की है, जहां सोमवार के दिन 16 गेट 5 दिन बाद दूसरी बार खोल दिए।
 

710


यह तस्वीर बांसवाड़ा घोड़ी तेजपुर में बूंदन नदी की है, जहां पर बना पुल मूसलाधार बारिश में बह गया। ऐसे में घोड़ी तेजपुर का दानपुर क्षेत्र से संपर्क टूट गया।

810


यह खूबसूरत तस्वीर श्रीगंगानगर जिले की नदी घग्घर का स्टेट हाइवे 94 की है। जहां पर बना चेतक पुल खूबसूरत दिखाई दे रहा है।
 

910


यह तस्वीर प्रतापगढ़ जिले के धरियावाद में कर्ममाचिनी नदी की पुलिया की है। जहां तेज बारिश की बदौलत पुल पर पानी आ गया। 

1010


यह तस्वीर डूंगरपुर के साबला पुल की है, जहां पर 20 फीट पानी ऊपर आ गया। यहां आसपास बने कई घरों में पानी भर गया।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos